नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. किसानों ने कहा कि अब धान की बुवाई का समय आ रहा है. लेकिन किसानों के प्रति सरकार की कोई योजना नहीं है. सरकार कोरोना काल में और वैक्सीनेशन में व्यस्त है. 1 दिन किसान कर्ज में डूब कर मर जाएगा. दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की बात सरकार को सुननी चाहिए क्योंकि वह अपनी फसलों की सही दाम की मांग कर रहा है.
किसान का कहना है कि यूपी में ही चीनी बन रही है और गुड़ ₹40 प्रति किलो तक बिक रहा है. लेकिन उनसे गन्ना ₹200 के दाम से लिया जा रहा है. किसान का कहना है कि सरकार को आने वाली साल से अधिक वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज के लिए योजना बनानी चाहिए. सरकार को किसानों के प्रति खाद एजेंसियों को जागरूक करना चाहिए, मिट्टी की समय-समय पर टेस्टिंग होती रहनी चाहिए, जिससे कि किसानों की फसल अच्छी पैदा हो सके.
किसानों की गुहार- धान की खेती के लिए जल्द कोई योजना बनाए सरकार - मुरादनगर किसानों की सरकार से मांगी
गाजियाबाद के किसानों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि सरकार को किसानों पर ध्यान देना चाहिए. किसानों ने कहा कि ना हमें उचित दाम मिलता है और ना ही मुआवजा. किसानों ने कहा कि हमारी मांग जल्द मानी जाए.
![किसानों की गुहार- धान की खेती के लिए जल्द कोई योजना बनाए सरकार farmers-request-government-should-soon-make-a-plan-for-paddy-cultivation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12147488-thumbnail-3x2-ks.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. किसानों ने कहा कि अब धान की बुवाई का समय आ रहा है. लेकिन किसानों के प्रति सरकार की कोई योजना नहीं है. सरकार कोरोना काल में और वैक्सीनेशन में व्यस्त है. 1 दिन किसान कर्ज में डूब कर मर जाएगा. दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की बात सरकार को सुननी चाहिए क्योंकि वह अपनी फसलों की सही दाम की मांग कर रहा है.
किसान का कहना है कि यूपी में ही चीनी बन रही है और गुड़ ₹40 प्रति किलो तक बिक रहा है. लेकिन उनसे गन्ना ₹200 के दाम से लिया जा रहा है. किसान का कहना है कि सरकार को आने वाली साल से अधिक वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज के लिए योजना बनानी चाहिए. सरकार को किसानों के प्रति खाद एजेंसियों को जागरूक करना चाहिए, मिट्टी की समय-समय पर टेस्टिंग होती रहनी चाहिए, जिससे कि किसानों की फसल अच्छी पैदा हो सके.