नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि कच्चे कागज पर बात नहीं बनेगी, लेकिन सरकार और किसानों के बीच सहमति लगभग बन चुकी है. पक्के कागज का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही पक्के कागज आ जाएंगे, वैसे ही आंदोलन को लेकर निर्णायक फैसला ले लिया जाएगा. आज की मीटिंग काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है.
किसान नेता राकेश टिकैत आज मेरठ के लिए रवाना हो गए. मेरठ में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह सिंघु बॉर्डर की मीटिंग में जाएंगे. जो मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है. राकेश टिकैत ने पहली बार बोला कि किसानों और सरकार के बीच सहमति बनती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन आंदोलन निर्णायक तभी होगा. जब पक्के कागजों पर किसानों को सब कुछ लिखित में मिल जाएगा.
पढ़ें: किसानों ने सरकार का नया प्रस्ताव स्वीकार किया, आज खत्म हो सकता है आंदोलन
राकेश टिकैत पहले ही बता चुके हैं, कि आंदोलन वापसी का ऐलान होने के बाद भी मोर्चे और स्ट्रक्चर हटाने में 7 दिन का वक्त लग सकता है. किसान धीरे-धीरे अपना सामान वापस लेकर जाएंगे. टेंट और पक्के निर्माण हटाने में यह वक्त लग सकता है. किसानों ने कहा है कि उन्होंने तैयारी कर रखी है, लेकिन जैसे ही औपचारिक घोषणा होगी तभी वापस जाने का औपचारिक काम शुरू करेंगे.