ETV Bharat / city

13 महीने बाद घर जाएंगे फिर भी 13 घंटे ही घर पर रुकेंगे राकेश टिकैत - किसानों पर राकेश टिकैत

किसान आंदोलन के दौरान गाजीपुर बॉर्डर (farmers on ghazipur border) चर्चाओं में बना रहा. आज गाजीपुर बॉर्डर से किसानों का आखिरी जत्था गांवों के लिए रवाना हो गया है. किसान नेता राकेश टिकैत (farmer leader rakesh tikait) भी अपने गांव सिसौली जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज किसान का स्वाभिमान और मान सम्मान लौटा है, जो गरीब नौजवान किसान दबा हुआ था उसे एक किस्म से बोलने की आजादी मिली है.

farmer leader rakesh tikait
किसान नेता राकेश टिकैत
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 3:42 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजीपुर बॉर्डर (farmers on ghazipur border) से गांव को रवाना होते हुए किसान नेता राकेश टिकैत (farmer leader rakesh tikait) ने कहा कि 13 महीने के बाद आज गाजीपुर बॉर्डर से किसान घर वापस लौट रहा है. आज किसान का स्वाभिमान और मान सम्मान लौटा है, जो गरीब नौजवान किसान दबा हुआ था, उसे एक किस्म से बोलने की आजादी मिली है. अपनी भाषा में अपनी बात कहने की आजादी मिली है. किसान आंदोलन के दौरान अनगिनत लोगों का अहम योगदान रहा है.

टिकैत ने कहा किसान आंदोलन में सफाई कर्मचारियों का भी अहम योगदान रहा है. गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर हमारे सो कर उठने से पहले सफाई कर्मचारी साफ-सफाई कर दिया करते थे. किसान आंदोलन के दौरान सेवा करने वाले लोगों का हम धन्यवाद करते हैं. टिकैत ने कहा तीनों कृषि कानून वापस हुए हैं. भारत सरकार से समझौते के आधार पर बातचीत हुई है. समझौते के आधार पर किसान आंदोलन स्थगित हुआ है. न ही आंदोलन खत्म हुआ है और न ही आंदोलन की वापसी हुई है. आंदोलन सिर्फ स्थगित किया गया है. एमएससी पर कानून बनेगा. एमएसपी पर देश में बहस शुरू हो गयी है.

किसान नेता राकेश टिकैत
लखीमपुर खीरी हिंसा केस में एसआईटी (SIT on lakhimpur kheri violence case) ने अहम खुलासे किए हैं. एसआईटी ने लखीमपुर जिला जज कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में कहा है कि किसानों को मारने के नीयत से ही गाड़ी चढ़ाई गई थी. एसआईटी का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, न कि कोई हादसा. टिकैत ने कहा एसआईटी की रिपोर्ट बिल्कुल ठीक आई है. हमारी किसानों एसआईटी ने पहले ही बता दिया था कि अजय टेनी और उनका बेटा दोषी है. हम पहले से ही मांग कर रहे हैं कि गृह राज्य मंत्री अजय टेनी को बर्खास्त कर गिरफ्तारी की जाए.


ये भी पढ़ें : एक साल 18 दिन के बाद आज टिकैत रखेंगे अपने घर की दहलीज पर कदम

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ किसान नेता राकेश टिकैत की तस्वीर मौजूद है. किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक दल बिना हमारी मर्जी के हमारी फोटो अपने पोस्टर में इस्तेमाल न करें. जिन लोगों ने इस तरह के पोस्टर लगाए हैं. उन्हें तुरंत पोस्टर हटाने चाहिए, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें : फतेह मार्च लेकर गाजीपुर बॉर्डर से गांव के लिए रवाना हुए राकेश टिकैत

टिकैत के मुताबिक, वह अपने घर पर सिर्फ 13 घंटे ही रुकेंगे. दरअसल किसान नेता राकेश टिकैत के आने वाले दिनों में हैदराबाद समेत दक्षिण भारत के राज्यों में विभिन्न कार्यक्रम लगे हुए हैं. ऐसे में टिकैत सिर्फ 13 घण्टे ही सिसौली स्थित अपने घर पर रुकेंगे.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजीपुर बॉर्डर (farmers on ghazipur border) से गांव को रवाना होते हुए किसान नेता राकेश टिकैत (farmer leader rakesh tikait) ने कहा कि 13 महीने के बाद आज गाजीपुर बॉर्डर से किसान घर वापस लौट रहा है. आज किसान का स्वाभिमान और मान सम्मान लौटा है, जो गरीब नौजवान किसान दबा हुआ था, उसे एक किस्म से बोलने की आजादी मिली है. अपनी भाषा में अपनी बात कहने की आजादी मिली है. किसान आंदोलन के दौरान अनगिनत लोगों का अहम योगदान रहा है.

टिकैत ने कहा किसान आंदोलन में सफाई कर्मचारियों का भी अहम योगदान रहा है. गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर हमारे सो कर उठने से पहले सफाई कर्मचारी साफ-सफाई कर दिया करते थे. किसान आंदोलन के दौरान सेवा करने वाले लोगों का हम धन्यवाद करते हैं. टिकैत ने कहा तीनों कृषि कानून वापस हुए हैं. भारत सरकार से समझौते के आधार पर बातचीत हुई है. समझौते के आधार पर किसान आंदोलन स्थगित हुआ है. न ही आंदोलन खत्म हुआ है और न ही आंदोलन की वापसी हुई है. आंदोलन सिर्फ स्थगित किया गया है. एमएससी पर कानून बनेगा. एमएसपी पर देश में बहस शुरू हो गयी है.

किसान नेता राकेश टिकैत
लखीमपुर खीरी हिंसा केस में एसआईटी (SIT on lakhimpur kheri violence case) ने अहम खुलासे किए हैं. एसआईटी ने लखीमपुर जिला जज कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में कहा है कि किसानों को मारने के नीयत से ही गाड़ी चढ़ाई गई थी. एसआईटी का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, न कि कोई हादसा. टिकैत ने कहा एसआईटी की रिपोर्ट बिल्कुल ठीक आई है. हमारी किसानों एसआईटी ने पहले ही बता दिया था कि अजय टेनी और उनका बेटा दोषी है. हम पहले से ही मांग कर रहे हैं कि गृह राज्य मंत्री अजय टेनी को बर्खास्त कर गिरफ्तारी की जाए.


ये भी पढ़ें : एक साल 18 दिन के बाद आज टिकैत रखेंगे अपने घर की दहलीज पर कदम

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ किसान नेता राकेश टिकैत की तस्वीर मौजूद है. किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक दल बिना हमारी मर्जी के हमारी फोटो अपने पोस्टर में इस्तेमाल न करें. जिन लोगों ने इस तरह के पोस्टर लगाए हैं. उन्हें तुरंत पोस्टर हटाने चाहिए, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें : फतेह मार्च लेकर गाजीपुर बॉर्डर से गांव के लिए रवाना हुए राकेश टिकैत

टिकैत के मुताबिक, वह अपने घर पर सिर्फ 13 घंटे ही रुकेंगे. दरअसल किसान नेता राकेश टिकैत के आने वाले दिनों में हैदराबाद समेत दक्षिण भारत के राज्यों में विभिन्न कार्यक्रम लगे हुए हैं. ऐसे में टिकैत सिर्फ 13 घण्टे ही सिसौली स्थित अपने घर पर रुकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.