ETV Bharat / city

गाजियाबाद में बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी करने वाला फर्जी IPS गिरफ्तार - गाजियाबाद में फर्जी IPS गिरफ्तार

गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस और साइबर सेल ने फर्जी IPS अफसर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अनुज प्रकाश है. आरोपी ने बेरोजगार युवाओं से ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

ठगी करने वाला फर्जी IPS गिरफ्तार
ठगी करने वाला फर्जी IPS गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस और साइबर सेल ने फर्जी IPS अफसर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अनुज प्रकाश है. आरोपी ने बेरोजगार युवाओं से ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस और साइबर सेल आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी. वह खुद को IPS बताकर सम्मेलनों में गेस्ट के रूप में भी शामिल होता था.

कार्यक्रमों में IPS बनकर होता था शामिल

पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तारी किया है और उससे संबंधित कुछ सबूत भी जुटाए हैं. आरोपी का फोन भी कब्जे में लेकर उससे जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा आरोपी के बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी पुलिस जुटा रही है. बाकी पीड़ितों की भी तलाश भी जारी है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में काफी चौंकाने वाली बातें बताई हैं.

ठगी करने वाला फर्जी IPS गिरफ्तार

जिससे यह पता चलता है कि आरोपी ने खुद को IAS और IPS बताकर कई जगह पर गलत तरीके से फायदा उठाया था. आरोपी ने कुछ फर्जी फोटो भी खिंचवा रखे थे, जिसमें वह खुद को बड़े लोगों के साथ दिखाता था. आरोपी के बच्चे जैसे स्कूल में पढ़ते हैं, उसमें जाकर भी खुद को IPS बताकर रौब जमाता था. आरोपी पीड़ितों को बताता था कि उसकी विदेश में अच्छी-खासी जान-पहचान है और वह नौकरी लगवा देगा.


ये भी पढ़ें- राम मंदिर जमीन खरीद मामला : संजय सिंह का एक और खुलासा, निशाने पर चंपत राय




बिहार से आकर दिल्ली-NCR को किया टारगेट

बताया जा रहा है कि दिल्ली-NCR में आरोपी ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. रोड पर कुछ पुलिसकर्मियों पर भी इसने रौब जमाने की कोशिश की थी. आरोपी के झांसे में लोग इसलिए फंस जाया करते थे क्योंकि उन्हें फर्जी ऑफर लेटर भी दिया करता था. जिससे बेरोजगार युवाओं को विदेश जाने और नौकरी करने की इच्छा जाग जाती थी और वह आरोपी के बताई बातों पर विश्वास कर लेते थे. उसके निशाने पर सिर्फ दिल्ली-NCR के बेरोजगार थे, जबकि आरोपी मुख्य रूप से बिहार का रहने वाला है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस और साइबर सेल ने फर्जी IPS अफसर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अनुज प्रकाश है. आरोपी ने बेरोजगार युवाओं से ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस और साइबर सेल आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी. वह खुद को IPS बताकर सम्मेलनों में गेस्ट के रूप में भी शामिल होता था.

कार्यक्रमों में IPS बनकर होता था शामिल

पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तारी किया है और उससे संबंधित कुछ सबूत भी जुटाए हैं. आरोपी का फोन भी कब्जे में लेकर उससे जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा आरोपी के बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी पुलिस जुटा रही है. बाकी पीड़ितों की भी तलाश भी जारी है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में काफी चौंकाने वाली बातें बताई हैं.

ठगी करने वाला फर्जी IPS गिरफ्तार

जिससे यह पता चलता है कि आरोपी ने खुद को IAS और IPS बताकर कई जगह पर गलत तरीके से फायदा उठाया था. आरोपी ने कुछ फर्जी फोटो भी खिंचवा रखे थे, जिसमें वह खुद को बड़े लोगों के साथ दिखाता था. आरोपी के बच्चे जैसे स्कूल में पढ़ते हैं, उसमें जाकर भी खुद को IPS बताकर रौब जमाता था. आरोपी पीड़ितों को बताता था कि उसकी विदेश में अच्छी-खासी जान-पहचान है और वह नौकरी लगवा देगा.


ये भी पढ़ें- राम मंदिर जमीन खरीद मामला : संजय सिंह का एक और खुलासा, निशाने पर चंपत राय




बिहार से आकर दिल्ली-NCR को किया टारगेट

बताया जा रहा है कि दिल्ली-NCR में आरोपी ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. रोड पर कुछ पुलिसकर्मियों पर भी इसने रौब जमाने की कोशिश की थी. आरोपी के झांसे में लोग इसलिए फंस जाया करते थे क्योंकि उन्हें फर्जी ऑफर लेटर भी दिया करता था. जिससे बेरोजगार युवाओं को विदेश जाने और नौकरी करने की इच्छा जाग जाती थी और वह आरोपी के बताई बातों पर विश्वास कर लेते थे. उसके निशाने पर सिर्फ दिल्ली-NCR के बेरोजगार थे, जबकि आरोपी मुख्य रूप से बिहार का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.