नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नकली हेलमेट बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. जो फर्जी तौर पर आई एस आई मार्क का इस्तेमाल कर रही थी. हेलमेट फैक्ट्री पर मानक विभाग ने रेड की.
फर्जी आई एस आई मार्क
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में करहेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में अचानक से मानक विभाग और पुलिस की टीम फैक्ट्री में पहुंची. फैक्ट्री में 1000 नकली हेलमेट बनाए जा रहे थे. जिनपर पर आई एस आई मार्क लगा हुआ था. लेकिन मानक विभाग के मुताबिक यह आई एस आई मार्क फर्जी था. यानी साफ तौर पर हेलमेट की गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा था.
थोड़े से मुनाफे के लिए रोड पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को नुकसान पहुंचाया जा रहा था. अक्सर लोग आई एस आई मार्क देखकर हेलमेट इसलिए खरीदते हैं क्योंकि गुणवत्ता सुनिश्चित हो जाती है. लेकिन जब आई एस आई मार्क का गलत इस्तेमाल हो रहा है.
1000 से ज्यादा हेलमेट जब्त
हालांकि पता चला है कि आई एस आई का लाइसेंस खत्म होने के बाद भी फैक्ट्री आई एस आई मार्क का इस्तेमाल कर रही थी. फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और 1000 से ज्यादा हेलमेट जब्त कर लिए गए है.