नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : अगर आप कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद में नक़ली कॉस्मेटिक फैक्ट्री पकड़ी गई है. नक़ली कॉस्मेटिक के सामान को असली और नामी कंपनियों की पैकिंग से मिलती-जुलती पैकिंग में पैक किया जा रहा था. मामले में करोड़ों रुपये का माल बरामद किया गया है.
ड्रग इंस्पेक्टर वैभव कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर में एक नकली कॉस्मेटिक की फैक्ट्री चलाई जा रही है. जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर मेरठ, ड्रग इंस्पेक्टर बुलंदशहर, ड्रग इंस्पेक्टर बागपत की टीम बनाई गई. इसमें साहिबाबाद पुलिस की मदद ली गई और मौके पर पहुंचे. जब यहां पर पहुंचे तो नकली कॉस्मेटिक की मैन्युफैक्चरिंग चल रही थी. इसके अलावा नामी कंपनियों की पैकिंग में उसे पैक किया जा रहा था.
यह नामी कंपनियों की पैकिंग व नाम इस्तेमाल करके उसमें नकली प्रोडक्ट पैक किया जा रहा था. इस मामले में रणवीर नाम के मैन्युफैक्चरर और उसके कई साथियों को चिन्हित किया गया है. जिन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. करीब छह से सात महीने से यह काला धंधा चलाया जा रहा था.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप