नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट में झंडा फहराने के साथ गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति का अनावरण करते हुए पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी.
'गांधी ने दी भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को नई ऊर्जा'
उन्होंने गांधी के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को नई ऊर्जा, गति और दिशा देने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अप्रतिम योगदान है. सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से उन्होंने समाज के सभी वर्गों में आजादी की लौ को प्रज्वलित किया.
देश की राजनीतिक व सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता के माध्यम से महात्मा गांधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया.
लोग गांधी जी के विचारों के ऋणी हैं
उन्होंने कहा कि आज का यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों सिद्धांतों व उनके विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का अवसर प्रदान करता है. महात्मा गांधी ने अनेकता में एकता का संदेश दिया हम लोग उनके ऋणी हैं.
गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया गया था वह देश में ही नहीं विश्व प्रसिद्ध है और इससे हमारे देश भारत का गौरव आगे बढ़ रहा है. जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया कि गांधी दर्शन को हम सभी को अपने जीवन चरित्र में उतार कर कार्य करने चाहिए ताकि पूरे समाज का विकास तेजी के साथ आगे बढ़ सके.
'देश के महान नायकों को हमेशा याद रखना चाहिए'
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्श पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया और उनका दर्शन सादा जीवन उच्च विचार देश के विकास में एक अलग गति प्रदान कर रहा है.
अतः हम सभी को ऐसी अपने देश के महानायकों को हमेशा स्मरण करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए ताकि समाज और देश का विकास तीव्र गति से आगे बढ़ सके. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस मौके पर सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने का आह्वान किया.