ETV Bharat / city

'लव-जिहाद एक बहुत बड़ी समस्या, झूठी पहचान बताकर करते हैं शादी'

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 5:14 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार लव जिहाद पर कानून बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. जिसे लेकर CM योगी ने एक कैबिनेट की बैठक बुलाई है. जिसमें लव जिहाद के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. इसी मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल से उनकी राय जानी.

ETV Bharat special conversation with Rajya Sabha MP Anil Aggarwal on Love-Jihad law
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश में गैरकानूनी धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने जा रही है. धोखे से षड्यंत्र करके धर्मांतरण एवं विवाह करने वाले के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए राज्य सरकार यह कदम उठा रही है.

लव-जिहाद कानून को लेकर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल से खास बातचीत

मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार लव जिहाद पर कानून बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम 4:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इस कैबिनेट बैठक में लव जिहाद के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.

'एक झूठी पहचान बताकर शादी'

इसी को लेकर ईटीवी भारत ने राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल से बातचीत की. अनिल अग्रवाल ने कहा लव-जिहाद एक बहुत बड़ी समस्या है. बहुत सारे लड़के और लड़कियां अपनी पहचान छिपाकर एक दूसरे के सामने अपनी वास्तविक स्थिति नहीं रखते हैं. अपनी एक झूठी पहचान बताकर शादी का प्रस्ताव रखते हैं और शादियां हो जाती हैं. बाद में पता लगता है कि जिस लड़के या लड़की से शादी की है, वह दूसरे धर्म या जाति का है.


'प्रदेश सरकार का नया शगूफा'

उत्तर प्रदेश सरकार के जरिए लाए जा रहे लव जिहाद कानून को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि लव जिहाद पर कानून प्रदेश सरकार का नया शगूफा है. यह ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा इस समय बेहतर होता कि संजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर दिल्ली में जो कोरोना की भयावह स्थिति हुई है, उससे निपटने में सपोर्ट करते. बजाए इसके कि दूसरी सरकार की कमियों को ढूंढ रहे हैं. यह शुद्ध रूप से राजनीति कर रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश में गैरकानूनी धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने जा रही है. धोखे से षड्यंत्र करके धर्मांतरण एवं विवाह करने वाले के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए राज्य सरकार यह कदम उठा रही है.

लव-जिहाद कानून को लेकर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल से खास बातचीत

मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार लव जिहाद पर कानून बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम 4:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इस कैबिनेट बैठक में लव जिहाद के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.

'एक झूठी पहचान बताकर शादी'

इसी को लेकर ईटीवी भारत ने राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल से बातचीत की. अनिल अग्रवाल ने कहा लव-जिहाद एक बहुत बड़ी समस्या है. बहुत सारे लड़के और लड़कियां अपनी पहचान छिपाकर एक दूसरे के सामने अपनी वास्तविक स्थिति नहीं रखते हैं. अपनी एक झूठी पहचान बताकर शादी का प्रस्ताव रखते हैं और शादियां हो जाती हैं. बाद में पता लगता है कि जिस लड़के या लड़की से शादी की है, वह दूसरे धर्म या जाति का है.


'प्रदेश सरकार का नया शगूफा'

उत्तर प्रदेश सरकार के जरिए लाए जा रहे लव जिहाद कानून को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि लव जिहाद पर कानून प्रदेश सरकार का नया शगूफा है. यह ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा इस समय बेहतर होता कि संजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर दिल्ली में जो कोरोना की भयावह स्थिति हुई है, उससे निपटने में सपोर्ट करते. बजाए इसके कि दूसरी सरकार की कमियों को ढूंढ रहे हैं. यह शुद्ध रूप से राजनीति कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.