ETV Bharat / city

गाजियाबाद: प्रदूषण की रोकथाम के लिए EPCA अध्यक्ष ने की बैठक, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

ईपीसीए के अध्यक्ष डॉ भूरे लाल ने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रदेश द्वारा सीएनजी बसें ज्यादा से ज्यादा चलायी जाए. उन्होंने टूटी सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव, खुले में प्लास्टिक और कूड़े को खुले में जलाने पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए.

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 2:14 PM IST

ईपीसीए अध्यक्ष ने अधिकारियों संग की बैठक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनवायरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (ई.पी.सी.ए.) के अध्यक्ष डॉ भूरे लाल ने गाज़ियाबाद में अधिकारियों संग बैठक की. जहां आगामी शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण को कैसे नियंत्रित रखा जाए, उस पर चर्चा की गई.


औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बैठक में रहे मौजूद
डॉ भूरे लाल ने टूटी सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव, खुले में प्लास्टिक और कूड़े को खुले में जलाने पर रोक लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, उपाध्यक्ष, जी.डी.ए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, नगर आयुक्त नगर निगम दिनेश चंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी गण, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे.


रोडवेज के अधिकारियों को दिया निर्देश
ईपीसीए के अध्यक्ष ने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रदेश द्वारा सीएनजी बस ज्यादा से ज्यादा चलायी जाए. जनपद में गैस वितरित करने वाली एजेंसी आइजीएल को भी भूरे लाल ने निर्देश दिया है कि जिन उद्यमियों द्वारा गैस आपूर्ति हेतु आवेदन किया है, उन्हें कनेक्शन 15 दिन में देना सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अति संवेदनशील है.

आईपीसीए अध्यक्ष ने रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एनसीआर क्षेत्र में संचालित होने वाली बसों को अधिक से अधिक सीएनजी बसों में कन्वर्ट करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम किया जा सके.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनवायरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (ई.पी.सी.ए.) के अध्यक्ष डॉ भूरे लाल ने गाज़ियाबाद में अधिकारियों संग बैठक की. जहां आगामी शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण को कैसे नियंत्रित रखा जाए, उस पर चर्चा की गई.


औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बैठक में रहे मौजूद
डॉ भूरे लाल ने टूटी सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव, खुले में प्लास्टिक और कूड़े को खुले में जलाने पर रोक लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, उपाध्यक्ष, जी.डी.ए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, नगर आयुक्त नगर निगम दिनेश चंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी गण, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे.


रोडवेज के अधिकारियों को दिया निर्देश
ईपीसीए के अध्यक्ष ने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रदेश द्वारा सीएनजी बस ज्यादा से ज्यादा चलायी जाए. जनपद में गैस वितरित करने वाली एजेंसी आइजीएल को भी भूरे लाल ने निर्देश दिया है कि जिन उद्यमियों द्वारा गैस आपूर्ति हेतु आवेदन किया है, उन्हें कनेक्शन 15 दिन में देना सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अति संवेदनशील है.

आईपीसीए अध्यक्ष ने रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एनसीआर क्षेत्र में संचालित होने वाली बसों को अधिक से अधिक सीएनजी बसों में कन्वर्ट करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम किया जा सके.

Intro:एन्वायर्नमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (ई.पी.सी.ए.) के अध्यक्ष डॉ भूरे लाल ने गाज़ियाबाद जनपद में आगामी शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए अधिकारीयों के साथ बैठक की. टूटी सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव, खुले में प्लास्टिक व अन्य कूड़े को जलाने पर रोक लगाने के अधिकारीयों को दिए निर्देश.

Body:शनिवार को ग़ाज़ियाबाद कलेक्ट्रेट के सभागार में एन्वायर्नमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (ई.पी.सी.ए.) के अध्यक्ष डॉ भूरे लाल द्वारा गाज़ियाबाद जनपद में आगामी शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने व कृत कार्यवाही की समीक्षा हेतु बैठक की.

बैठक में ज़िलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, उपाध्यक्ष, जी.डी.ए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, नगर आयुक्त नगर निगम दिनेश चंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर ज़िलाधिकारी गण, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे.

बैठक में ईपीसीए के अध्यक्ष ने आगामी सत्र में यह सुनिशचित करने के निर्देश दिए कि सड़कों पर धूल, टूटी सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव, खुले में प्लास्टिक व अन्य कूड़े को जलाने पर रोक व उद्योगों में अनुमन्य इंधन का ही प्रयोग किए जाने हेतु निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि दिल्ली एन.सी.आर. क्षेत्र में प्रदेश द्वारा सी.एन.जी. बस ज़्यादा से ज़्यादा चलायी जायें.

जनपद में गैस वितरित करने वाली एजेन्सी आइ.जी.एल को भी भूरे लाल ने निर्देश दिए हैं कि जिन उद्यमियों द्वारा गैस आपूर्ति हेतु आवेदन किया है उन्हें कनेक्शन 15 दिन में देना सुनिशचित कराया जाए. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अति संवेदनशील जनपद है, वायु प्रदूषण से होने वाले खतरों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और जनसामान्य के लिए वायु प्रदूषण कितना अधिक नुकसानदायक है इसके संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जाए.

Conclusion:आईपीसीए अध्यक्ष ने रोडवेज के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एनसीआर क्षेत्र में संचालित होने वाली बसों को अधिक से अधिक सीएनजी बसों में कन्वर्ट करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि एनसीआर के वायु प्रदूषण को कम किया जा सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.