ETV Bharat / city

कोरोना से काफी महंगा है ब्लैक फंगस का इलाज, जानिए क्या है इंजेक्शन की कीमत - ब्लैक फंगस केस अपडेट गाजियाबाद

रेमेडेसीवर की किल्लत के बाद अस्पतालों में अब Amphotericin-B इंजेक्शन की भी किल्लत होने लगी है. ये ऐसा इंजेक्शन है, जिसे ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस इंजेक्शन की कीमत और मरीज को दी जाने वाली डोज सुनकर आपको ऐसा लगेगा कि इस मर्ज का इलाज तो कोरोना से भी काफी महंगा है.

ent specialist reaction on black fungus treatment
कोरोना से काफी महंगा है ब्लैक फंगस का इलाज
author img

By

Published : May 21, 2021, 8:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के कहर से कराहते हिन्दुस्तान में एक और बीमारी बढ़ने लगी है. इससे होने वाले खतरे का अंदेशा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई लोग अब तक अपनी आंखें खो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों पर अब म्यूकरमाइकोसिस यानी कि ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अकेले गाजियाबाद में ब्लैक फंगस के करीब दो दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

कोरोना से काफी महंगा है ब्लैक फंगस का इलाज

अब तक जिले में ब्लैक फंगस से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. आम तौर पर कोरोना को मात देने बाद ब्लैक फंगस का खतरा मंडराने लगता है. ब्लैक फंगस उन लोगों को शिकार बना रही है. जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम है.

कई गुना महंगा है इलाज

ब्लैक फंगस को न सिर्फ कोरोना से ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है बल्कि ब्लैक फंगस का इलाज भी कोरोना के इलाज से कई गुना महंगा है. ENT स्पेशलिस्ट, प्रोफेसर डॉ. बृजपाल सिंह त्यागी के मुताबिक म्यूकरमाइकोसिस में Amphotericin-B नाम का इंजेक्शन दिया जाता है. Amphotericin-B के 50/एमजी इंजेक्शन की कीमत बाजार में 6 हजार रुपये है. म्यूकरमाइकोसिस के मरीज के वजन के 5/एमजी प्रीति किलो दिया जाता है. उदाहरण के तौर पर मरीज का वजन अगर 50 किलो है तो 250/एमजी एम्फोटेरिसिन-बी दिया जाता है यानी कि एक दिन में 5 Amphotericin-B के 6 इंजेक्शन लगाए जाते हैं. जिसका खर्च 30 हज़ार रुपये आता है.

ent specialist reaction on black fungus treatment
कोरोना से काफी महंगा है ब्लैक फंगस का इलाज

ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस: कितना खतरनाक, क्या है इलाज और कैसी है व्यवस्था, जानिए सबकुछ


21 दिन का होता है कोर्स

प्रोफेसर डॉ. त्यागी ने बताया म्यूकरमाइकोसिस में 21 दिन का Amphotericin-B का कोर्स होता है. 21 दिन लगातार इंजेक्शन दिए जाते हैं. जिसका कुल खर्च 6 लाख से अधिक है. जिसके बाद मरीज को ओरल ट्रीटमेंट पर रखना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: बच्चे में ब्लैक फंगस संक्रमण का पहला मामला गुजरात में मिला


नहीं मिल रहे इंजेक्शन

डॉ. त्यागी ने बताया अस्पताल में Amphotericin-B का स्टॉक एक हफ्ते पहले की खत्म हो चुका है. अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के तीमारदार दिल्ली से Amphotericin-B इंजेक्शन लेकर आते हैं. तीमारदारों को भी पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन भी नहीं मिल रहा है. मतलब रेमेडेसीवर के बाद अब Amphotericin-B इंजेक्शन की किल्लत होने लगी है. जिसे दूर करने की जरूरत है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के कहर से कराहते हिन्दुस्तान में एक और बीमारी बढ़ने लगी है. इससे होने वाले खतरे का अंदेशा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई लोग अब तक अपनी आंखें खो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों पर अब म्यूकरमाइकोसिस यानी कि ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अकेले गाजियाबाद में ब्लैक फंगस के करीब दो दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

कोरोना से काफी महंगा है ब्लैक फंगस का इलाज

अब तक जिले में ब्लैक फंगस से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. आम तौर पर कोरोना को मात देने बाद ब्लैक फंगस का खतरा मंडराने लगता है. ब्लैक फंगस उन लोगों को शिकार बना रही है. जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम है.

कई गुना महंगा है इलाज

ब्लैक फंगस को न सिर्फ कोरोना से ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है बल्कि ब्लैक फंगस का इलाज भी कोरोना के इलाज से कई गुना महंगा है. ENT स्पेशलिस्ट, प्रोफेसर डॉ. बृजपाल सिंह त्यागी के मुताबिक म्यूकरमाइकोसिस में Amphotericin-B नाम का इंजेक्शन दिया जाता है. Amphotericin-B के 50/एमजी इंजेक्शन की कीमत बाजार में 6 हजार रुपये है. म्यूकरमाइकोसिस के मरीज के वजन के 5/एमजी प्रीति किलो दिया जाता है. उदाहरण के तौर पर मरीज का वजन अगर 50 किलो है तो 250/एमजी एम्फोटेरिसिन-बी दिया जाता है यानी कि एक दिन में 5 Amphotericin-B के 6 इंजेक्शन लगाए जाते हैं. जिसका खर्च 30 हज़ार रुपये आता है.

ent specialist reaction on black fungus treatment
कोरोना से काफी महंगा है ब्लैक फंगस का इलाज

ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस: कितना खतरनाक, क्या है इलाज और कैसी है व्यवस्था, जानिए सबकुछ


21 दिन का होता है कोर्स

प्रोफेसर डॉ. त्यागी ने बताया म्यूकरमाइकोसिस में 21 दिन का Amphotericin-B का कोर्स होता है. 21 दिन लगातार इंजेक्शन दिए जाते हैं. जिसका कुल खर्च 6 लाख से अधिक है. जिसके बाद मरीज को ओरल ट्रीटमेंट पर रखना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: बच्चे में ब्लैक फंगस संक्रमण का पहला मामला गुजरात में मिला


नहीं मिल रहे इंजेक्शन

डॉ. त्यागी ने बताया अस्पताल में Amphotericin-B का स्टॉक एक हफ्ते पहले की खत्म हो चुका है. अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के तीमारदार दिल्ली से Amphotericin-B इंजेक्शन लेकर आते हैं. तीमारदारों को भी पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन भी नहीं मिल रहा है. मतलब रेमेडेसीवर के बाद अब Amphotericin-B इंजेक्शन की किल्लत होने लगी है. जिसे दूर करने की जरूरत है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.