नई दिल्ली /गाजियाबाद: जिले के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के बिजली घर में बिजली विभाग के कर्मचारी की जमकर पिटाई की गई. पिटाई से जुड़ा हुआ वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई है. आरोप है कि मारपीट करने वालों ने सरकारी काम में बाधा और बिजली विभाग के दफ्तर में रखी गई फाइलों और मशीनों से भी छेड़छाड़ की गई है. इस घटना के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि बिजली विभाग के कर्मचारी परविंदर कुमार के साथ दफ्तर में आए दो व्यक्तियों की कहासुनी हो गई. इसके बाद परविंदर की जमकर पिटाई की गई. कुछ लोगों ने पिटाई का वीडियो बना लिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनके साथ आया युवक परविंदर को बिजली विभाग के दफ्तर के गार्डन में जमीन पर लेटा देते हैं, और उनकी पिटाई करते हैं.
यही नहीं परविंदर के बाल खींच कर उनकी पिटाई की जाती है. कुछ लोग बीच बचाव के लिए भी आते हैं, लेकिन दोनों व्यक्ति मारपीट करते रहते हैं. इसके बाद बिजली विभाग के दफ्तर में हड़कंप मच गया. हालांकि सवाल यह भी है कि क्या बिजली विभाग के दफ्तर में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. पीड़ित कर्मचारी को भी काफी चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़ें: चलती कार पर गिरा बिजली का खम्भा, फिर जानें क्या हुआ
विद्युत उप केंद्र में कार्यरत अवर अभियंता की तरफ से मामले में ट्रॉनिका सिटी पुलिस को शिकायत दी गई है. वीडियो भी पुलिस को सौंप दिया गया है और पुलिस मामले में जांच पड़ताल की बात कह रही है. हालांकि अभी तक दोनों आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका है. वहीं, पीड़ित कर्मचारी को प्राथमिक उपचार दिलवा दिया गया है. बिजली विभाग के दफ्तर के भीतर इस तरह से कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.