नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी स्थित प्राइमरी स्कूल की छात्राओं ने हेड मास्टर पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि छुट्टी मांगने पर हेड मास्टर आग बबूला हो जाते हैं और मारपीट तक करते हैं. मामले की शिकायत करने ये छात्राएं तहसील में पहुंची थी. जिसके बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारी स्कूल में पहुंचे हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
लोनी उप जिलाधिकारी से की गई शिकायत
छात्राओं ने मामले की शिकायत लोनी उप जिलाधिकारी से की है. छात्राओं ने जिस तरह के आरोप लगाए हैं. उन्हें बता पाना भी मुश्किल है. लोनी उप जिलाधिकारी ने मामले की जांच की बात कही है. मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज ही हेड मास्टर को हटा दिया जाएगा.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने की बात
मौके पर शिक्षा विभाग के कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने छात्राओं और हेड मास्टर से बात की है. मामले में छात्राओं को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. आरोप लगाने वाली ज्यादातर छात्राएं आठवीं क्लास की हैं. इनमें कुछ छात्र भी शामिल है. जिन्होंने हेड मास्टर पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.