ETV Bharat / city

गाजियाबाद: रक्षाबंधन मनाने भाई के घर पहुंची थी बहन, जर्जर छज्जा गिरा, 8 महीने के बच्चे की मौत - गाजियाबाद में आठ महीने के बच्चे की मौत

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में मकान का जर्जर छज्जा गिर जाने से आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं हैं.

जर्जर छज्जा गिरा
जर्जर छज्जा गिरा
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 9:03 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में मकान का जर्जर छज्जा गिर जाने से आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं हैं. दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा बीती रात को हुआ है.

रक्षाबंधन के मौके पर बहन अपने भाई के घर खोड़ा के महालक्ष्मी गार्डन इलाके में बीते शाम ही पहुंची थी, लेकिन त्योहार मनाए जाने से पहले ही अचानक छज्जा गिर गया. हादसे में महिला और उसकी गोद में मौजूद आठ महीने का बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. वहीं पास में एक और महिला खड़ी हुई थी, वह भी घायल हो गई. आठ महीने के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं.

घर का जर्जर छज्जा गिरा
घर का जर्जर छज्जा गिरा

माना जा रहा है कि बारिश की वजह से मकान का छज्जा जर्जर हो गया था. जिसके चलते ये हादसा हुआ है. एनसीआर में शनिवार से लगातार बारिश हो रही है. अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे लगातार जर्जर इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में मकान का जर्जर छज्जा गिर जाने से आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं हैं. दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा बीती रात को हुआ है.

रक्षाबंधन के मौके पर बहन अपने भाई के घर खोड़ा के महालक्ष्मी गार्डन इलाके में बीते शाम ही पहुंची थी, लेकिन त्योहार मनाए जाने से पहले ही अचानक छज्जा गिर गया. हादसे में महिला और उसकी गोद में मौजूद आठ महीने का बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. वहीं पास में एक और महिला खड़ी हुई थी, वह भी घायल हो गई. आठ महीने के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं.

घर का जर्जर छज्जा गिरा
घर का जर्जर छज्जा गिरा

माना जा रहा है कि बारिश की वजह से मकान का छज्जा जर्जर हो गया था. जिसके चलते ये हादसा हुआ है. एनसीआर में शनिवार से लगातार बारिश हो रही है. अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे लगातार जर्जर इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.