ETV Bharat / city

महंगाई और भ्रष्टाचार के सवाल को दबाने के लिए आर्यन खान मामले काे तूल दियाः आप नेता - मोदी सरकार पर हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप

आम आदमी पार्टी ने यूपी में अपने बूते पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. सांसद संजय सिंह ने किसानों को त्वरित भुगतान और 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया. इसके साथ ही उन्होंने योगी और मोदी सरकार पर हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए.

Dogs kept plucking dead bodies
कोयला संकट खड़ा करके हजारों करोड़ का घोटाला किया गया
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 7:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने गाजियाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का एलान किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. इसी के साथ उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के साथ ही किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार अपनी ही धुन में व्यस्त है. कोरोना में गंगा में लाशों का अंबार लग गया. लाशें सड़ने लगीं, कुत्ते लाशों को नोंच रहे थे और पीएम मोदी कह रहे थे कि यूपी में कोरोना से निपटने की अद्भुद व्यवस्था की गई. उन्होंने सरकार में गंभीर भ्रष्टाचार होने के भी आरोप लगाए.

इसे भी पढ़ें : गाजियाबाद में किसानों ने निकाली महंगाई यात्रा, बैनर पर लिखा 'पेट्रोलजीवी' सरकार

आप नेता ने कहा कि हमारी सरकार यूपी में ऐसी व्यवस्था करेगी, जिसमें अनाज बेचकर किसान घर नहीं पहुंचेगा कि खाते में पैसे आ जाएंगे. इस सरकार में किसान, नौजवान, गरीब, कामगार सब परेशान हैं. संजय सिंह ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि स्पीकर से लेकर तमाम आला पुलिस अफसरों तक से शिकायत दर्ज करा चुका हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में फसल बर्बादी का मुआवजा भी किसानों को दिया है.

आम आदमी पार्टी ने किया यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का एलान

यूपी में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की हमारी पूरी तैयारी है. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली का बजट 60 हजार करोड़ का है और दो करोड़ की आबादी है. जबकि उत्तर प्रदेश में साढ़े 5 लाख करोड़ का बजट है और 24 करोड़ की आबादी है. यहां का बजट दिल्ली के बजट से 10 गुना है. उन तमाम योजनाओं को हम यहां लागू कर सकते हैं. हम यह भी आंकड़ा निकाल चुके हैं कि किस तरह से लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा सकती है.


कोयले का संकट खड़ा करके किया गया हजारों करोड़ का घोटाला : संजय सिंह

आर्यन खान के मामले पर संजय सिंह ने कहा कि मामले से साफ है, कि किस तरह से ऐसे मामलों का राजनीतिकरण किया जाता है. उन्होंने देश के प्रसिद्ध उद्योगपति का नाम लेकर आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा मोदी सरकार आईसीयू में चली गई है. कोई एक शब्द नहीं बोलता है. आर्यन खान के दोस्त के मोजे से 6 ग्राम ड्रग्स मिलती है. इस पर पूरा ड्रामा हुआ. प्रोपेगेंडा की वजह यह है, कि महंगाई और भ्रष्टाचार के सवाल को दबाया जा सके.

कोयले का संकट खड़ा किया गया और उसके नाम पर हजारों करोड़ का घोटाला किया गया. उस पर कोई बहस नहीं हुई. हिंदुस्तान में दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन होता है. सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने कोयला संकट खड़ा किया. राज्य सरकारें 25 रुपए यूनिट बिजली खरीदती हैं. महंगाई भ्रष्टाचार और किसानों के मसले पर सरकार बात नहीं करना चाहती है. इनकी ड्रामेबाजी से देश को सावधान हो जाना चाहिए.

चंदा चोरी करने वालों को है राम मंदिर में जाने का अधिकार, केजरीवाल को दर्शन करने का भी हक नहीं : संजय सिंह



अयोध्या के मामले पर संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल के अयोध्या जाने पर मुख्यमंत्री योगी को समस्या हो गई. योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के गेट कीपर हो गए हैं. जो लोग चंदा चोरी करते हैं, उनको मंदिर में जाने का हक है. लेकिन जो राम के आदर्शों को जमीन पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं. वह दर्शन करने नहीं जा सकते हैं. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो ध्यान भटकाने में माहिर है, और यही इस समय देश में चल रहा है.

मुद्दों से ध्यान भटकाने में माहिर है मोदी सरकार : संजय सिंह


महंगाई के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा कि 110 रुपए लीटर पेट्रोल पहुंच गया है. 100 रुपए लीटर डीजल पहुंच गया है. गैस सिलेंडर, सरसों के तेल आदि के दाम भी बढ़ गए हैं. महामारी में लोगों को इलाज नहीं मिल पाया और लोगों की कमर टूट चुकी है. प्रधानमंत्री जी इस सब को अद्भुत व्यवस्था बताते हैं. गंगा नदी में हजारों लाशें मिली, लेकिन हमारे देश में कोरोना की व्यवस्था की प्रशंसा की जा रही है। सबसे बड़ा मुद्दा आज महंगाई है. उत्तर प्रदेश में अशिक्षा भी बहुत बड़ा सवाल है. बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही है. इन मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का सरकार के पास पूरी व्यवस्था, पूरा इंतजाम है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने गाजियाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का एलान किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. इसी के साथ उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के साथ ही किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार अपनी ही धुन में व्यस्त है. कोरोना में गंगा में लाशों का अंबार लग गया. लाशें सड़ने लगीं, कुत्ते लाशों को नोंच रहे थे और पीएम मोदी कह रहे थे कि यूपी में कोरोना से निपटने की अद्भुद व्यवस्था की गई. उन्होंने सरकार में गंभीर भ्रष्टाचार होने के भी आरोप लगाए.

इसे भी पढ़ें : गाजियाबाद में किसानों ने निकाली महंगाई यात्रा, बैनर पर लिखा 'पेट्रोलजीवी' सरकार

आप नेता ने कहा कि हमारी सरकार यूपी में ऐसी व्यवस्था करेगी, जिसमें अनाज बेचकर किसान घर नहीं पहुंचेगा कि खाते में पैसे आ जाएंगे. इस सरकार में किसान, नौजवान, गरीब, कामगार सब परेशान हैं. संजय सिंह ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि स्पीकर से लेकर तमाम आला पुलिस अफसरों तक से शिकायत दर्ज करा चुका हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में फसल बर्बादी का मुआवजा भी किसानों को दिया है.

आम आदमी पार्टी ने किया यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का एलान

यूपी में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की हमारी पूरी तैयारी है. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली का बजट 60 हजार करोड़ का है और दो करोड़ की आबादी है. जबकि उत्तर प्रदेश में साढ़े 5 लाख करोड़ का बजट है और 24 करोड़ की आबादी है. यहां का बजट दिल्ली के बजट से 10 गुना है. उन तमाम योजनाओं को हम यहां लागू कर सकते हैं. हम यह भी आंकड़ा निकाल चुके हैं कि किस तरह से लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा सकती है.


कोयले का संकट खड़ा करके किया गया हजारों करोड़ का घोटाला : संजय सिंह

आर्यन खान के मामले पर संजय सिंह ने कहा कि मामले से साफ है, कि किस तरह से ऐसे मामलों का राजनीतिकरण किया जाता है. उन्होंने देश के प्रसिद्ध उद्योगपति का नाम लेकर आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा मोदी सरकार आईसीयू में चली गई है. कोई एक शब्द नहीं बोलता है. आर्यन खान के दोस्त के मोजे से 6 ग्राम ड्रग्स मिलती है. इस पर पूरा ड्रामा हुआ. प्रोपेगेंडा की वजह यह है, कि महंगाई और भ्रष्टाचार के सवाल को दबाया जा सके.

कोयले का संकट खड़ा किया गया और उसके नाम पर हजारों करोड़ का घोटाला किया गया. उस पर कोई बहस नहीं हुई. हिंदुस्तान में दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन होता है. सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने कोयला संकट खड़ा किया. राज्य सरकारें 25 रुपए यूनिट बिजली खरीदती हैं. महंगाई भ्रष्टाचार और किसानों के मसले पर सरकार बात नहीं करना चाहती है. इनकी ड्रामेबाजी से देश को सावधान हो जाना चाहिए.

चंदा चोरी करने वालों को है राम मंदिर में जाने का अधिकार, केजरीवाल को दर्शन करने का भी हक नहीं : संजय सिंह



अयोध्या के मामले पर संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल के अयोध्या जाने पर मुख्यमंत्री योगी को समस्या हो गई. योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के गेट कीपर हो गए हैं. जो लोग चंदा चोरी करते हैं, उनको मंदिर में जाने का हक है. लेकिन जो राम के आदर्शों को जमीन पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं. वह दर्शन करने नहीं जा सकते हैं. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो ध्यान भटकाने में माहिर है, और यही इस समय देश में चल रहा है.

मुद्दों से ध्यान भटकाने में माहिर है मोदी सरकार : संजय सिंह


महंगाई के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा कि 110 रुपए लीटर पेट्रोल पहुंच गया है. 100 रुपए लीटर डीजल पहुंच गया है. गैस सिलेंडर, सरसों के तेल आदि के दाम भी बढ़ गए हैं. महामारी में लोगों को इलाज नहीं मिल पाया और लोगों की कमर टूट चुकी है. प्रधानमंत्री जी इस सब को अद्भुत व्यवस्था बताते हैं. गंगा नदी में हजारों लाशें मिली, लेकिन हमारे देश में कोरोना की व्यवस्था की प्रशंसा की जा रही है। सबसे बड़ा मुद्दा आज महंगाई है. उत्तर प्रदेश में अशिक्षा भी बहुत बड़ा सवाल है. बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही है. इन मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का सरकार के पास पूरी व्यवस्था, पूरा इंतजाम है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.