नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद वासियों को आवश्यक खाद्य सामग्री खरीदने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. जिला प्रशासन ने एक नई योजना लागू की है, जिसके तहत अब एक फोन कॉल पर लोग राशन का सामान अपने घर मंगा सकते हैं.
14 अप्रैल तक लॉकडाउन
भारत को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान जनपद वासियों को बाहर न निकलना पड़े, इसको देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने डोर स्टेप डिलीवरी योजना लागू की है.
बड़े स्टोर्स के साथ टाईअप
जिला प्रशासन ने बिग बाजार, वी मार्ट, विशाल मेगा मार्ट समेत कई बड़े स्टोर्स के साथ टाईअप किया है, जो की राशन की डोर स्टेप डिलीवरी देंगें. जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. जिन पर संपर्क कर लोग राशन का सामान मंगा सकते हैं.
सफल होगा लॉकडाउन
डोर स्टेप डिलीवरी योजना से एक तरफ गाजियाबाद वासियों को घर बैठे राशन का सामान उपलब्ध होगा, तो दूसरी तरफ लोगों के घर से बाहर ना निकलने पर जनपद में पूरी तरह से लॉकडाउन भी सफल होगा.
एक साथ खाद्य सामग्री की सूची
जिलाधिकारी ने जनपद की तमाम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को यह सुझाव दिया है कि वह अपनी पूरी सोसाइटी की खाद्य सामग्री की सूची बनाकर सम्बंधित ग्रॉसरी रिटेल दुकानदार को दे दें. जिससें सोसाइटी में एक साथ खाद्य पूर्ति की डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके और संबंधित आरडब्लूय अपने हिसाब से अपनी सोसाइटी के अलग-अलग घरों में उसका वितरण कर सके.