ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अवैध निर्माण की शिकायत पर बवाल, लोगों ने निगम कर्मियों को दी गालियां

गाजियाबाद में अवैध निर्माण की शिकायत पर पहुंचे निगम के कर्मियों को स्थानीय लोगों ने गालियां दी हैं. निगम ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, पुलिस मामला संज्ञान में लेकर जांच कर रही है.

author img

By

Published : May 30, 2020, 8:31 PM IST

illegal construction complaint
अवैध निर्माण की शिकायत पर बवाल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में एक तरफ जहां नगर निगम के सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धाओं का दर्जा दिया जा रहा है. वहीं गाजियाबाद में नगर निगम के सफाई कर्मियों को गंदी-गंदी गालियां दी गईं. यही नहीं लोगों ने नगर निगम कर्मियों पर ईंट फेंकने तक की धमकी दे दी. मामला गाजियाबाद के विक्रम एनक्लेव इलाके का है. नगर निगम के कर्मी यहां पर अवैध निर्माण की शिकायत पर पहुंचे थे, लेकिन लोगों ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया.

अवैध निर्माण की शिकायत पर बवाल



महिला ने उठाई ईंट

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ने चेतावनी दी कि अगर निर्माण को हाथ लगाया, तो वो ईंट से हमला कर देगी. लोगों का कहना था कि बिना शिकायत के नगर निगम कर्मी निर्माण तोड़ने के लिए आ गए हैं. वहीं नगर निगम कर्मियों ने मामले की शिकायत मौके पर पहुंची पुलिस को दी है और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. नगर निगम कर्मियों को गाली देने का ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.


पुलिस कर रही जांच

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है. सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वो संबंधित इलाके में सैनिटाइजेशन के लिए भी नहीं जाएंगे. जिस अवैध निर्माण के बारे में पूरा विवाद खड़ा हुआ है, वो सीवर लाइन के पास बना हुआ था. इसी सीवर लाइन पर साफ-सफाई के लिए रोज कर्मी आते हैं. वहीं इलाके के लोग अपनी बात पर अड़े हुए हैं और कह रहे हैं कि अगर निर्माण तोड़ने संबंधी कोई ऑर्डर या शिकायत की गई है, तो निगम कर्मी उन्हें कागज दिखाएं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में एक तरफ जहां नगर निगम के सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धाओं का दर्जा दिया जा रहा है. वहीं गाजियाबाद में नगर निगम के सफाई कर्मियों को गंदी-गंदी गालियां दी गईं. यही नहीं लोगों ने नगर निगम कर्मियों पर ईंट फेंकने तक की धमकी दे दी. मामला गाजियाबाद के विक्रम एनक्लेव इलाके का है. नगर निगम के कर्मी यहां पर अवैध निर्माण की शिकायत पर पहुंचे थे, लेकिन लोगों ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया.

अवैध निर्माण की शिकायत पर बवाल



महिला ने उठाई ईंट

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ने चेतावनी दी कि अगर निर्माण को हाथ लगाया, तो वो ईंट से हमला कर देगी. लोगों का कहना था कि बिना शिकायत के नगर निगम कर्मी निर्माण तोड़ने के लिए आ गए हैं. वहीं नगर निगम कर्मियों ने मामले की शिकायत मौके पर पहुंची पुलिस को दी है और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. नगर निगम कर्मियों को गाली देने का ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.


पुलिस कर रही जांच

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है. सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वो संबंधित इलाके में सैनिटाइजेशन के लिए भी नहीं जाएंगे. जिस अवैध निर्माण के बारे में पूरा विवाद खड़ा हुआ है, वो सीवर लाइन के पास बना हुआ था. इसी सीवर लाइन पर साफ-सफाई के लिए रोज कर्मी आते हैं. वहीं इलाके के लोग अपनी बात पर अड़े हुए हैं और कह रहे हैं कि अगर निर्माण तोड़ने संबंधी कोई ऑर्डर या शिकायत की गई है, तो निगम कर्मी उन्हें कागज दिखाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.