ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर: मेरठ-एक्सप्रेसवे पर बैरिकेडिंग हटा रही दिल्ली पुलिस - Ghazipur Border Barricading delhi police

पुलिस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाज़ियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग हटा रही है. इससे वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी.

पुलिस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर से बैरिकेडिंग हटा रही है
पुलिस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर से बैरिकेडिंग हटा रही है
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 2:19 PM IST

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ बंद पड़ी सड़कें अब जल्द खुलेंगी. दिल्ली पुलिस टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम कर रही है. बैरिकेड हटने के बाद से गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी राहत होगी.

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले 11 महीने से कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे यानी कि एनएच-9 के गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते बंद हैं. सभी लेन पर किसानों के टेंट लगे हुए हैं और ट्रॉली खड़ी हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ लगी बैरिकेडिंग को दिल्ली पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह से हटाने की कवायद की जा रही है.

पुलिस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर से बैरिकेडिंग हटा रही है

नेशनल हाईवे-9 के ऊपर वाले हिस्से पर जेसीबी डंपर आदि के माध्यम से बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस द्वारा कई लहर की बैरिकेडिंग की गई थी, जिसमें सीमेंटेड बैरिकेडिंग भी शामिल है. दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग को हटाने की कवायद की जा रही है. मौके पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस ने टिकरी-गाजीपुर बॉर्डर से हटाई बैरिकेडिंग

फिलहाल सड़कें बंद होने के कारण वाहनों को काफी घूमकर जाना पड़ता है, जिसके कारण समय और ईंधन की खपत भी ज्यादा होती है. देर रात टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड हटाने के बाद शुक्रवार की सुबह दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पहुंची और जेसीबी की मदद से लगाई गई बैरिकेडिंग को हटाना शुरू कर दिया है, ताकि सड़कों पर फिर वाहनों का आवागमन हो सके.

भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बताया कि हमने पहले ही कोई भी सड़क बंद नहीं की थी. दिल्ली पुलिस ने सड़कों को बंद किया और वह फिर इन सड़कों को खोल रहें हैं. सड़कें खुलते ही हम दिल्ली की ओर बढ़ेंगे, क्योंकि दिल्ली जाने का पहला अधिकार किसानों का है. जादौन ने बताया कि फिलहाल दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन पिछले 11 महीनों से जारी है. हालांकि, इन सड़कों के खुलने के बाद भी किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ बंद पड़ी सड़कें अब जल्द खुलेंगी. दिल्ली पुलिस टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम कर रही है. बैरिकेड हटने के बाद से गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी राहत होगी.

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले 11 महीने से कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे यानी कि एनएच-9 के गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते बंद हैं. सभी लेन पर किसानों के टेंट लगे हुए हैं और ट्रॉली खड़ी हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ लगी बैरिकेडिंग को दिल्ली पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह से हटाने की कवायद की जा रही है.

पुलिस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर से बैरिकेडिंग हटा रही है

नेशनल हाईवे-9 के ऊपर वाले हिस्से पर जेसीबी डंपर आदि के माध्यम से बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस द्वारा कई लहर की बैरिकेडिंग की गई थी, जिसमें सीमेंटेड बैरिकेडिंग भी शामिल है. दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग को हटाने की कवायद की जा रही है. मौके पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस ने टिकरी-गाजीपुर बॉर्डर से हटाई बैरिकेडिंग

फिलहाल सड़कें बंद होने के कारण वाहनों को काफी घूमकर जाना पड़ता है, जिसके कारण समय और ईंधन की खपत भी ज्यादा होती है. देर रात टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड हटाने के बाद शुक्रवार की सुबह दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पहुंची और जेसीबी की मदद से लगाई गई बैरिकेडिंग को हटाना शुरू कर दिया है, ताकि सड़कों पर फिर वाहनों का आवागमन हो सके.

भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बताया कि हमने पहले ही कोई भी सड़क बंद नहीं की थी. दिल्ली पुलिस ने सड़कों को बंद किया और वह फिर इन सड़कों को खोल रहें हैं. सड़कें खुलते ही हम दिल्ली की ओर बढ़ेंगे, क्योंकि दिल्ली जाने का पहला अधिकार किसानों का है. जादौन ने बताया कि फिलहाल दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन पिछले 11 महीनों से जारी है. हालांकि, इन सड़कों के खुलने के बाद भी किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 29, 2021, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.