नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला जेल में कैदी कॉटन के थ्री लेयर मास्क तैयार कर रहे हैं. यह मास्क जेल के सभी कैदियों और स्टाफ को वितरित किये जायेंगे.
मास्क की गुणवत्ता पर ध्यान
गाजियाबाद के डासना स्थित जिला कारागार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कैदी मास्क तैयार कर रहे हैं. वायरस से बचाव के लिए मास्क कारगर हो इसलिए इसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
10 कैदी मास्क तैयार करने में जुटे
दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला कारागार में भी इससे बचाव के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी के तहत जेल में मास्क भी तैयार कराए जा रहे हैं. जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जेल के 10 कैदी कॉटन के थ्री लेयर मास्क तैयार करने में जुटे हैं. जिस जगह मास्क बनाये जा रहे हैं, वहां साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
लगातार कैदियों को किया जा रहा जागरूक
जेल प्रशासन का दावा है कि जल्द ही पर्याप्त मात्रा में मास्क तैयार कर यहां कैदियों और जेल स्टाफ को वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी और बचाव के लिए रेडियो डासना जेल के जरिये कैदियों को लगातार जागरूक किया जा रहा है.