नई दिल्ली/गाजियाबाद: जहां देशभर में कोरोना का कहर बरकरार है. वहीं दिन-ब-दिन कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इसी कहर को देखते हुए जिला कारागार गाजियाबाद प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला कारागार पूरी सतर्कता बरत रहा है.
अलर्ट मोड में कारागार प्रशासन
जिला कारागार में प्रतिदिन हजारों लोग कैदियों से मुलाकात करने आते हैं, जिससे की कैदियों में वायरस के संक्रमण का खतरा बना रहता है. कारागार परिसर में किसी प्रकार का संक्रमण ना फैले इसको लेकर कारागार प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
पहले सैनिटाइजर का यूज फिर मुलाकात
जिला कारागार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार सावधानियां बरती जा रहे हैं. कारागार के मुलाकात घर को दिन में कई बार सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही कैदियों से मिलने आने वाले उनके परिजनों के हाथों को साबुन से धुलवाकर सैनिटाइजर से साफ कराया जा रहा है.
हाल ही में पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार मेरठ परिक्षेत्र लव कुमार के जरिये जेल का निरीक्षण किया गया था और कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर उन्होंने जेल प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए थे.