नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वायरल वीडियो से पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा कर दिया जिससे भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं. वीडियो के मुताबिक एक युवक के पीछे दूसरा युवक तमंचा लेकर दौड़ रहा है.
21 फरवरी को सामने आया था वीडियो
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से 21 फरवरी को वीडियो सामने आया था. वीडियो में दो लोग दिख रहे थे. एक युवक दौड़ रहा था और उसके पीछे दूसरा तमंचा लेकर दौड़ रहा था.
पूछताछ में पता चला कि दूसरा युवक आगे दौड़ने वाले युवक की जान लेना चाहता था. पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच 8 हजार रुपये का विवाद हुआ था. दोनों युवक आपस में जान पहचान वाले हैं.
आरोपियों के पास से मिले हथियार
वीडियो में जो शख्स जान बचाकर भागता हुआ दिख रहा है उसका नाम रवि है और उसके पीछे दौड़ने वाले शख्स का नाम रोहित है. वीडियो देखकर रवि से पूछताछ की गई और उसके घर में तलाशी लेने पर कई हथियार मिले.
इसके बाद रवि के साथी परवेज को पकड़ा गया. उसके पास से भी कई हथियार मिले. लेकिन रोहित फरार है और उसका एक साथी भी फरार है. यह चारों इन हथियारों से लोगों में खौफ पैदा कर रहे थे. सभी के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.