नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : दिल्ली NCR की पुलिस इन दिनों बच्चों में बढ़ रही क्रिमिनल प्रवृत्ति की वजह से काफी परेशान है. बच्चों में मोबाइल और गैजेट के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से कई बार पुलिस को बिना वजह भी दौड़ना पड़ता है. ऐसे ही कुछ मामले गाजियाबाद में सामने आए हैं, जिन्होंने पुलिस की नींद उड़ा दी है. आप शायद यकीन नहीं कर पाएंगे कि 11 साल की बच्ची ने अपनी ही मां का मोबाइल फोन हैक कर लिया और वाट्सऐप स्टेटस पर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांग ली. यही नहीं, हड़कंप उस वक्त भी मचा, जब एक बच्ची ने मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से मना करने पर पुलिस को गुस्से में बोल दिया कि मेरे घर में 5 लोगों का मर्डर हो गया है.
आपको एक-एक करके पूरा मामला बताते हैं. सबसे पहले आपको लोनी बॉर्डर इलाके की घटना बताते हैं. यहां 8 साल की बच्ची ने पुलिस को फोन करके कहा कि उसके घर में 5 मर्डर हो गया है. इसके बाद सूचना पर पुलिस दौड़ती हुई घर पहुंची, तो पता चला कि बच्ची ने गुस्से में यह फोन किया था. गुस्सा अपने मां-बाप से था. मां-बाप ने ऑनलाइन क्लास के बाद बच्ची को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से मना कर दिया था. इसके बाद बच्ची ने गुस्से में पुलिस को झूठी फोन कॉल करके बता दिया कि घर में पांच मर्डर हो गए हैं. हाल ही में बच्ची ने एक वेब सीरीज भी देखी थी, जिसमें इस तरह की बात दिखाई गई थी.
लेकिन यह अकेला मामला नहीं है. पुलिस के मुताबिक, ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें डायल 112 पर बच्चे फोन करके अपने मां-बाप की शिकायत तक कर रहे हैं. ज्यादातर बच्चे इस बात से गुस्सा होते हैं कि उन्हें माता-पिता मोबाइल फोन या गैजेट इस्तेमाल करने से मना कर देते हैं, लेकिन जब ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन दिया जाता है, उस समय बच्चे उसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. कई बच्चे ऑनलाइन क्लास लेने के दौरान उस समय मोबाइल पर गेम खेलते हैं या फिर कुछ गलत कंटेंट भी देख लेते हैं. जो उनके दिमाग पर बुरा असर डालता है. इससे बच्चों में क्रिमिनल टेंडेंसी बढ़ी है.
आप इसी तरह शालीमार गार्डन इलाके का मामला सुनेंगे, तो और हैरान रह जाएंगे. 2 दिन पहले एक मामला सामने आया कि शालीमार गार्डन इलाके में 11 साल की बच्ची ने अपनी मां का वाट्सऐप अकाउंट हैक कर लिया. दरअसल, बच्ची ने लैपटॉप पर वाट्सऐप वेब के माध्यम से अपनी मां का वाट्सऐप अकाउंट ओपन किया. वाट्सऐप के स्टेटस पर लिख दिया कि 1 करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं दोगे तो आपकी बेटी और बेटे की जान ले ली जाएगी. बच्ची के इंजीनियर पिता ने थाना साहिबाबाद और शालीमार गार्डन पुलिस चौकी की पुलिस को सूचना दी. शुरू में ऐसा लगा कि किसी हैकर ने मां क फोन हैक करके उसका स्टेटस बदला है, लेकिन जब आईपी ऐड्रेस चेक किया गया तो पुलिस को पता चला कि घर के लैपटॉप से ही यह सब हुआ है. जांच में पता चला कि सातवीं क्लास में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची ने इस हरकत को अंजाम दिया था, क्योंकि मां-बाप ने उसे ज्यादा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर डांट दिया था.
ऐसे मामलों में पुलिस की मुश्किल लगातार बढ़ रही है. पुलिस को बिना वजह कई मामले में जांच-पड़ताल करनी पड़ रही है. हालांकि, बच्चों पर ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं होती है. उनकी काउंसलिंग के लिए जरूर कहा जाता है. माता-पिता को भी सजेस्ट किया जाता है कि वह बच्चों को समझाएं कि इस तरह की हरकत न करें. मनोचिकित्सक बताते हैं कि बच्चे पहले जब स्कूल जाते थे, तो उन्हें गैजेट या मोबाइल फोन इस्तेमाल करने का वक्त नहीं मिलता था. आज मोबाइल फोन या गैजेट को बच्चों के हाथ में देना माता-पिता की मजबूरी बन गई है. इस दौरान कुछ आक्रामक कंटेंट देखकर वे उससे प्रेरित हो जाते हैं और इस तरह की हरकत कर बैठते हैं. इसके लिए माता-पिता द्वारा ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों की मॉनिटरिंग काफी ज्यादा जरूरी है. बच्चों को बिना वजह मोबाइल इस्तेमाल करने से रोकना चाहिए. बहरहाल, एक के बाद एक बच्चों में इस तरह की हरकतें किसी बड़े खतरे की तरफ इशारा कर रहा है. अगर बच्चों पर अभी ध्यान नहीं दिया गया, तो यह स्थिति और भयावह हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: महिला से मोबाइल लूट के मामलें में नाबालिग सहित 2 आरोपी हिरासत में
इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार, महिलाओं के साथ करता था झपटमारी