नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला गाजियाबाद में एमएलसी चुनाव हुए हैं. ऐसे में चुनाव के दौरान कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. एमएलसी चुनाव में संवेदनशील इलाका लोनी है, लेकिन प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है.
एसडीएम खालिद अंजुम का कहना है कि मतदान केंद्र पर सुरक्षा नियमों के अलावा कोविड-19 नियमों का भी पूरी तरह से पालन करवाया जा रहा है. बता दें लोनी में पांच बूथों पर मतदान हुआ. जिसमें 3025 स्नातक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए 351 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.