नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कोविड की RAPID व TRUENAT जांच की संख्या में तेजी लाई जा रही है. वही RT-PCR जांच अभी भी अन्य जिलों से करायी जा रही है. इस जांच को जिले में ही करने के लिए एमएमजी अस्पताल में RT-PCR मशीन लगायी जानी है. इस मशीन को लगाये जाने की व्यवस्थाओं को देखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री व शहर विधायक अतुल गर्ग एमएमजी अस्पताल पहुंचे.
सीएमएस से की वार्ता
यह मशीन जल्दी से जल्दी चालू कराई जा सके इसके लिए अतुल गर्ग ने सीएमएस से वार्ता की. अतुल गर्ग ने इस अवसर पर बताया कि अभी तक कोविड की RT-PCR जांच के लिए सैंपल नोएडा या मेरठ भेजे जा रहे थे. जिसकी रिपोर्ट आने में 3 से 4 दिन लग रही थी. इस मशीन को एक सप्ताह के अंदर गाजियबाद में प्रारंभ कर दिया जाएगा. गाजियाबाद में इस मशीन के लग जाने से उसी दिन कोविड की जांच रिपोर्ट आ जाएगी. जिससे रोगी के उपचार में गति आएगी. इस मशीन के लग जाने से गाजियाबाद के लोगों की जांच शहर में ही संभव होगी.
कमियों को भी पूरा किया जायेगा
अतुल गर्ग ने सीएमएस से कहा कि किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होनी चाहिए यदि डॉक्टर या लैब टेक्नीशियन की अतिरिक्त जरूरत हो तो तुरंत लिख कर दें. जल्दी ही सरकार द्वारा उन की कमियों को भी पूरा किया जाएगा. इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल व मीडिया प्रभारी नीरज गोयल भी उपस्थित रहे.