नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में पहले चरण का कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है. गाज़ियाबाद में कोरोना टीकाकरण की प्रिक्रिया शुरू हो गई है. ज़िले में चार केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. हर केंद्र पर 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन लगवाने को लेकर लाभार्थियों ने जताई खुशी, कहां- वैक्सीन लगवाने को लेकर नहीं है डर
टीकाकरण को लेकर की गई व्यवस्था का जायजा लेने जिला महिला अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा देश को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था और आज पूरा देश पर्व मना रहा है. दुनिया के कई देश भारत से कोरोनावायरस की वैक्सीन खरीदना चाहते हैं लेकिन पहले देशवासियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके बाद वैक्सीन का निर्यात होगा. स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा जो लोग वैक्सीन को लेकर गलत अफवाह फैला रहे हैं उनको आज शाम तक जवाब मिल जाएगा.
पहले चरण में चार केंद्र पर किया जा रहा टीकाकरण
० सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डासना
० संतोष मेडिकल कॉलेज, प्रताप विहार
० जिला महिला अस्पताल
० यशोदा अस्पताल, कौशांबी