ETV Bharat / city

लोनी में कांग्रेस काे AIMIM और निर्दलीय प्रत्यशी से भी कम मिले वोट - यूपी विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कई दशक बाद अकेले दम पर 399 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी थी. पार्टी को उम्मीद थी कि पिछले चुनावों की तुलना में इस बार कुछ हद तक स्थिति में सुधार होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब जनता का फैसला आया तो पार्टी के पैरों तले जमीन खिसक गई.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 4:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से दो सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा गया था. कांग्रेस पार्टी ने लोनी विधानसभा सीट से मोहम्मद यामीन मलिक, शहर विधानसभा सीट से सुशांत गोयल, मोदीनगर विधानसभा सीट से नीरजा कुमारी, साहिबाबाद विधानसभा सीट से संगीता त्यागी और मुरादनगर विधानसभा सीट से विजेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था. गाजियाबाद की पांचों सीटों पर कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.

परिणाम आने के बाद लोनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लोनी विधानसभा सीट से यामीन मलिक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ मेहताब ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) से और रंजीता धामा निर्दलीय चुनाव लड़ रही थी. लोनी में कांग्रेस का प्रदर्शन एआईएमआईएम (AIMIM) और निर्दलीय प्रत्याशी से भी खराब रहा. कांग्रेस प्रत्याशी को लोनी सीट पर 1% से भी कम वोट मिले.

इसे भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा चुनाव 2022: भाजपा के लिए बेअसर रहा किसान आंदोलन, टिकैत ने दी बधाई

लोनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी यामीन मलिक को कुल 2049 वोट मिले. जबकि एआईएमआईएम प्रत्याशी मेहताब को इसी सीट पर 3214 और निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा को 27289 वोट मिले. लोनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस सातवें नंबर पर रही.

प्रत्याशी वोट प्रतिशत
यामीन मलिक (कांग्रेस) 0.65
मेहताब (AIMIM)1.02
रंजीता धामा (Independent) 8.66

इसे भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा चुनाव 2022: इन 34 मुस्लिम उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत, जानें सबके नाम

2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 399 प्रत्याशी मैदान में उतरे और सिर्फ दो ही सीटें जीतने में कामयाब हुई. इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का मत प्रतिशत साढ़े चार फीसदी से घटकर सिर्फ ढाई फीसद रह गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से दो सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा गया था. कांग्रेस पार्टी ने लोनी विधानसभा सीट से मोहम्मद यामीन मलिक, शहर विधानसभा सीट से सुशांत गोयल, मोदीनगर विधानसभा सीट से नीरजा कुमारी, साहिबाबाद विधानसभा सीट से संगीता त्यागी और मुरादनगर विधानसभा सीट से विजेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था. गाजियाबाद की पांचों सीटों पर कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.

परिणाम आने के बाद लोनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लोनी विधानसभा सीट से यामीन मलिक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ मेहताब ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) से और रंजीता धामा निर्दलीय चुनाव लड़ रही थी. लोनी में कांग्रेस का प्रदर्शन एआईएमआईएम (AIMIM) और निर्दलीय प्रत्याशी से भी खराब रहा. कांग्रेस प्रत्याशी को लोनी सीट पर 1% से भी कम वोट मिले.

इसे भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा चुनाव 2022: भाजपा के लिए बेअसर रहा किसान आंदोलन, टिकैत ने दी बधाई

लोनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी यामीन मलिक को कुल 2049 वोट मिले. जबकि एआईएमआईएम प्रत्याशी मेहताब को इसी सीट पर 3214 और निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा को 27289 वोट मिले. लोनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस सातवें नंबर पर रही.

प्रत्याशी वोट प्रतिशत
यामीन मलिक (कांग्रेस) 0.65
मेहताब (AIMIM)1.02
रंजीता धामा (Independent) 8.66

इसे भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा चुनाव 2022: इन 34 मुस्लिम उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत, जानें सबके नाम

2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 399 प्रत्याशी मैदान में उतरे और सिर्फ दो ही सीटें जीतने में कामयाब हुई. इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का मत प्रतिशत साढ़े चार फीसदी से घटकर सिर्फ ढाई फीसद रह गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.