ETV Bharat / city

गाजियाबाद:धार्मिक स्थल पर महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी - गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके की खबर

गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में धार्मिक स्थल पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत का मामला पुलिस ने दर्ज किया है.

Complaint of molestation of women in Nandagram area of Ghaziabad
नंदग्राम थाना
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नंद ग्राम इलाके के एक धार्मिक स्थल से शिकायत आई कि वहां पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. धार्मिक स्थल के संचालन में लगे व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है.

नंदग्राम इलाके में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत
धार्मिक स्थल पर लगाई गई है पुलिसपुलिस अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक स्थल पर पहले से ही पुलिस सुरक्षा देती है. लेकिन उसके बावजूद भी इस तरह की अगर घटना हुई है, तो उस पर जांच की जा रही है. मामला काफी संवेदनशील होने के चलते पुलिस अधिकारी खुद इसे गंभीरता से देख रहे हैं. क्योंकि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें धार्मिक स्थल पर इस तरह की हरकत होने की बात एक व्यक्ति कह रहा था. जो धार्मिक स्थल से जुड़ा हुआ था, उसका कहना था कि अगर यही चलता रहा तो वह अपनी सेवाएं नहीं दे पाएगा.


यह भी पढ़ेंः-गाजियाबादः सड़कों पर दौड़ रहे 200 अवैध ऑटो किए गए सीज


मनचलों के खिलाफ ऑपरेशन जरूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के अलावा तमाम सार्वजनिक स्थानों पर मनचलों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जाए. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि ऑपरेशन शुरू में ही काफी तेज गति से चला, मगर बाद में इसकी रफ्तार धीमी हो गई. जिससे मनचलों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. देखना यह होगा कि धार्मिक स्थल और उसके आसपास आई इस शिकायत पर पुलिस कब तक कड़ा एक्शन ले पाती है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबादः जंगल में बनाई जा रही थी कच्ची शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नंद ग्राम इलाके के एक धार्मिक स्थल से शिकायत आई कि वहां पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. धार्मिक स्थल के संचालन में लगे व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है.

नंदग्राम इलाके में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत
धार्मिक स्थल पर लगाई गई है पुलिसपुलिस अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक स्थल पर पहले से ही पुलिस सुरक्षा देती है. लेकिन उसके बावजूद भी इस तरह की अगर घटना हुई है, तो उस पर जांच की जा रही है. मामला काफी संवेदनशील होने के चलते पुलिस अधिकारी खुद इसे गंभीरता से देख रहे हैं. क्योंकि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें धार्मिक स्थल पर इस तरह की हरकत होने की बात एक व्यक्ति कह रहा था. जो धार्मिक स्थल से जुड़ा हुआ था, उसका कहना था कि अगर यही चलता रहा तो वह अपनी सेवाएं नहीं दे पाएगा.


यह भी पढ़ेंः-गाजियाबादः सड़कों पर दौड़ रहे 200 अवैध ऑटो किए गए सीज


मनचलों के खिलाफ ऑपरेशन जरूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के अलावा तमाम सार्वजनिक स्थानों पर मनचलों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जाए. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि ऑपरेशन शुरू में ही काफी तेज गति से चला, मगर बाद में इसकी रफ्तार धीमी हो गई. जिससे मनचलों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. देखना यह होगा कि धार्मिक स्थल और उसके आसपास आई इस शिकायत पर पुलिस कब तक कड़ा एक्शन ले पाती है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबादः जंगल में बनाई जा रही थी कच्ची शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.