नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नंद ग्राम इलाके के एक धार्मिक स्थल से शिकायत आई कि वहां पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. धार्मिक स्थल के संचालन में लगे व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबादः सड़कों पर दौड़ रहे 200 अवैध ऑटो किए गए सीज
मनचलों के खिलाफ ऑपरेशन जरूरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के अलावा तमाम सार्वजनिक स्थानों पर मनचलों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जाए. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि ऑपरेशन शुरू में ही काफी तेज गति से चला, मगर बाद में इसकी रफ्तार धीमी हो गई. जिससे मनचलों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. देखना यह होगा कि धार्मिक स्थल और उसके आसपास आई इस शिकायत पर पुलिस कब तक कड़ा एक्शन ले पाती है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबादः जंगल में बनाई जा रही थी कच्ची शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा