नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को गाजियाबाद दौरा है. शहर विधानसभा क्षेत्र में होने वाली जन विश्वास यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे. इस दौरान रोड शो के लिए भी तैयारियां की गई है. जिसमें खुद मुख्यमंत्री मौजूद होंगे. इसके चलते पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया है. नए प्लान के तहत आइए जानते हैं कि किन रूटों पर ट्रैफिक को लेकर क्या बदलाव रहेगा.
शहर के कालका गढ़ी चौक से गुजरेगी यात्रा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले कालका गढ़ी चौक का निरीक्षण किया गया है। कालका गढ़ी चौक पर ही वह यात्रा में सम्मिलित होंगे. इसको लेकर साफ-सफाई और लाइट की प्रॉपर व्यवस्था पहले से ही नगर निगम ने कर दी है. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने भी इलाके का जायजा लिया है. जिससे जाम की समस्या की स्थिति पैदा ना हो. डाइवर्ट का प्लान टाइम के हिसाब से रखा गया है.
सुबह 07:00 बजे से डायवर्जन व्यवस्था→ मोईददीनपुर से मोदीनगर में किसी प्रकार का यातायात नहीं आयेगा। उक्त यातायात मोईददीनपुर से खरखोदा रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.
दोपहर 15:00 बजे से डायवर्जन व्यवस्था→ लाल कुआं से सभी प्रकार का यातायात साजन मोड से घण्टाघर की न आकर, साजन मोड से लोहा मण्डी से हापुड चुंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.> साजन मोड से घण्टाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. → होली चाइल्ड से कालका गढ़ी की ओर सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.• पुराना बस अड्डा से कोई भी वाहन कालका गढी, चौधरी मोड की ओर नहीं जा सकेगा.हापुड तिराहा से तथा पटेलनगर पुल चढ़ाव से किसी भी प्रकार का वाहन घण्टाघर की ओर नहीं जा सकेगा.> जल निगम टी-प्वाईन्ट से कोई भी वाहन मेरठ तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा.→ करहेडा कट से मेरठ तिराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं आयेगा. उक्त यातायात करहेडा कट से नागद्वार होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.→ जन विश्वास यात्रा के घूकना मोड़ से पुराना बस अडडा की ओर जाने के बाद मोहननगर से आने वाला यातायात मेरठ तिराहा से मेरठ रोड एएलटी होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.→ जन विश्वास यात्रा के घण्टाघर से हापुड तिराहा की ओर जाने के दौरान हापुड़ चुंगी से हापुड़ तिराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. → बसंत सिनेमा की ओर से मालीवाडा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा.