नई दिल्ली/गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 19 व 20 दिसंबर को हिंसात्मक प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट पर रही सरकार के प्रयास से कहीं पर भी किसी तरह का बवाल नहीं हुआ.
बीते शुक्रवार को गाजियाबाद समेत प्रदेश के कई शहरों में सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले थे. इस शुक्रवार किसी प्रकार की जनपद गाजियाबाद में अप्रिय घटना ना हो इसके मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे.
शुक्रवार का माहौल रहा सामान्य
गाज़ियाबाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाई जिसके चलते आज यानी शुक्रवार को गाजियाबाद जनपद में किसी प्रकार का अशांति का माहौल उत्पन्न नहीं हुआ. बेहतर तालमेल के कारण गाजियाबाद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरह से अदा हुई और नमाज अदा करने के बाद तमाम नमाजी अपने घर लौट गए. यही कारण है कि जुमे की नमाज के बाद गाजियाबाद का माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं सामान्य रहा.
शांति पसंद लोगों ने किया प्रशासन का सहयोग
शांति व्यवस्था बनाए रखने में जनपद के बुद्धिमान और अमनपसंद लोगों ने जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया. जुमे की नमाज के बाद बच्चों ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को गुलाब के फूल देकर उनका धन्यवाद किया.
लागू की गई थी सेक्टर स्कीम
जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए जनपद गाजियाबाद में सेक्टर स्कीम लागू की गई थी. गाजियाबाद को 10 सुपर जोन, 18 ज़ोन और 56 सेक्टरों में बांटा गया था. तमाम सेक्टरों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी जो कि अपने-अपने क्षेत्रों पर पैनी नजर बनाए हुए थे.
पीस कमेटी के साथ की गई कई बैठकें
शुक्रवार के दिन किसी प्रकार की अशांति ना हो इसके लिए गाज़ियाबाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शहर के धार्मिक लोगो और पीस कमेटियों के साथ कई दिनों से बैठकें चल रही थी. यही वजह रही की जुमे की नमाज के बाद जनपद में किसी प्रकार की अशांति नहीं देखने को मिली.
इंटरनेट सेवा थी बंद
जिला प्रशासन ने जनपद में कल रात 10 बजे से इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया था हालांकि जिला प्रशासन ने इस सेवा को 24 घंटे के लिए बंद किया था लेकिन जनपद में शांति के माहौल को देखते हुए 3 घंटे पहले आज करीब 7 बजे इंटरनेट सेवा को दोबारा बहाल कर दिया गया.