ETV Bharat / city

गाजियाबाद में सिर्फ 50 रुपए के लिए 16 वर्षीय छात्र ने 13 वर्ष के छात्र को मारा ब्लेड

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना इलाके के गरिमा गार्डन में एक 16 साल के छात्र ने सिर्फ 50 रुपये के लिए 13 वर्षीय छात्र की गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया. Blade struck student in Ghaziabad

ghaziabad news in hindi
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 10:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बच्चों में अपराध की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है. सिर्फ 50 रुपये के लिए 16 वर्षीय बालक ने 13 वर्षीय छात्र की गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया. छात्र लहूलुहान हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया. पुलिस की तत्परता की वजह से बच्चे की हालत खतरे से बाहर है. वहीं आरोपी नाबालिग को जुवेनाइल एक्ट के तहत पुलिस ने डिटेन कर लिया है.

मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना इलाके के गरिमा गार्डन का है. जहां एक अगस्त को 13 वर्षीय छात्र अपने घर के पास खेल रहा था. इस दौरान 16 वर्षीय किशोर उसके पास आ गया. दोनों के बीच 50 रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय किशोर ने कोई सामान लाने के लिए 13 वर्षीय छात्र को कुछ रुपए दिए थे. करीब 50 रुपए दिए गए थे. लेकिन बच्चा सामान नहीं लाया. इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. 16 वर्षीय किशोर को लगा कि बच्चा उसके रुपये नहीं लौटा रहा है.

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना

इसी वजह से वह पास में से ब्लेड उठा कर लाया और उसने 13 वर्षीय छात्र पर हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. बच्चा तड़पने लगा. इसके बाद मौके पर पुलिस गश्त कर रही थी, जिसने बच्चे को अस्पताल में एडमिट कराया. बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है. पुलिस ने बच्चे पर ब्लेड से हमला करने वाले किशोर को जुवेनाइल एक्ट के तहत पुलिस ने डिटेन कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पढ़ाई से बचने के लिए जेल जाना चाहता था छात्र, इसलिए कर दी दोस्त की हत्या

इससे पहले मसूरी इलाके में 16 वर्षीय छात्र ने 13 वर्षीय छात्र की इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि 16 वर्ष वाला छात्र पढ़ना नहीं चाहता था. इसके अलावा इंदिरापुरम में एक छात्र ने पढ़ाई से बचने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रची थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बच्चों में अपराध की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है. सिर्फ 50 रुपये के लिए 16 वर्षीय बालक ने 13 वर्षीय छात्र की गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया. छात्र लहूलुहान हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया. पुलिस की तत्परता की वजह से बच्चे की हालत खतरे से बाहर है. वहीं आरोपी नाबालिग को जुवेनाइल एक्ट के तहत पुलिस ने डिटेन कर लिया है.

मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना इलाके के गरिमा गार्डन का है. जहां एक अगस्त को 13 वर्षीय छात्र अपने घर के पास खेल रहा था. इस दौरान 16 वर्षीय किशोर उसके पास आ गया. दोनों के बीच 50 रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय किशोर ने कोई सामान लाने के लिए 13 वर्षीय छात्र को कुछ रुपए दिए थे. करीब 50 रुपए दिए गए थे. लेकिन बच्चा सामान नहीं लाया. इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. 16 वर्षीय किशोर को लगा कि बच्चा उसके रुपये नहीं लौटा रहा है.

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना

इसी वजह से वह पास में से ब्लेड उठा कर लाया और उसने 13 वर्षीय छात्र पर हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. बच्चा तड़पने लगा. इसके बाद मौके पर पुलिस गश्त कर रही थी, जिसने बच्चे को अस्पताल में एडमिट कराया. बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है. पुलिस ने बच्चे पर ब्लेड से हमला करने वाले किशोर को जुवेनाइल एक्ट के तहत पुलिस ने डिटेन कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पढ़ाई से बचने के लिए जेल जाना चाहता था छात्र, इसलिए कर दी दोस्त की हत्या

इससे पहले मसूरी इलाके में 16 वर्षीय छात्र ने 13 वर्षीय छात्र की इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि 16 वर्ष वाला छात्र पढ़ना नहीं चाहता था. इसके अलावा इंदिरापुरम में एक छात्र ने पढ़ाई से बचने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रची थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.