नई दिल्ली/गाजियाबाद : किसान आंदोलन के समर्थन में देश भर में चल रही किसान पंचायतों की कड़ी में बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पंचायत का आयोजन किया गया, जहां आंदोलन की रणनीति और किसानों की समस्याओं पर विचार किया गया. यह पंचायत भाकियू की तरफ से होने वाली मासिक पंचायत का हिस्सा थी. पंचायत की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के प्रमुख नरेश टिकैत ने की.
ये भी पढ़ें : बेटे ने मां को मारा थप्पड़, मौत के बाद कर दिया अंतिम संस्कार! वीडियो ने खोल दी पोल
इस दौरान नरेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर इस आंदोलन में लड़ें. उन्होंने कहा कि जो लोग आड़े वक्त में हमारा साथ छोड़ कर चले गए थे हम उनसे भी अपील करते हैं कि वह भी आंदोलन में शामिल हों.
सरकार किसानों में फूट डालना चाहती है : टिकैत
उन्होंने कहा कि किसानों ने सरकार को पूरा सहयोग दिया, लेकिन सरकार ने हर बार किसानों के साथ वादाखिलाफी की. भाजपा नेताओं और समर्थकों ने अपने गांवों में जाना छोड़ दिया है. टिकैत ने आगे कहा देश की सरकार व भाजपा विश्वास के लायक नहीं है. मेघालय के गर्वनर सतपाल मलिक के किसान आंदोलन का समर्थन करने पर वह बोले कि इस तरह और भी लोग सामने आएंगे जो सच का सम्मान करते हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण: केजरीवाल सरकार पर बरसी भाजपा, एक्सपर्ट कमेटी बनाने की मांग