नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 6 फरवरी को चक्का जाम नहीं किया जाएगा. किसान केवल जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को कभी भी दिल्ली बुलाया जा सकता है. इसलिए दिल्ली आने के लिए तैयार रहेंगे.
BKU नेताओं ने ADM सिटी को सौंपा ज्ञापन शनिवार को भारतीय किसान यूनियन की गाजियाबाद जिला इकाई ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है. भारतीय किसान यूनियन के गाज़ियाबाद जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, जिला प्रभारी जय कुमार मालिक समेत कई किसान नेताओं ने अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया किसानों के नेताओं ने कल ज्ञापन देने की बात की थी. चक्का जाम करने के लिए किसान नेताओं ने मना कर दिया था. गाज़ियाबाद के किसान नेताओं ने हमें ज्ञापन सौंप दिया है, कोई ज्यादा संख्या नहीं है, सब शांतिपूर्वक है.