नई दिल्ली/ गाजियाबाद: श्रीकांत त्यागी मामले में गौतमबुद्ध नगर में एक तरफ जहां पंचायत हुई और त्यागी समाज ने एकजुटता दिखाई. वहीं, गाजियाबाद में लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपर मुख्य सचिव गृह को एक ऐसा लेटर लिख दिया, जिसे लेटर बम कहा जा रहा है. उन्होंने लेटर में आरोप लगाया है कि गौतमबुद्ध नगर में षड्यंत्र के तहत अधिकारी और नेताओं के गठजोड़ के कारण लगातार सनातन धर्म में जातीय वैमनस्यता को बढ़ाकर गृह युद्ध की स्थिति उत्पन्न की जा रही है. मामले में उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आरोप है कि गौतमबुद्ध नगर में राजनीतिक और अधिकारियों का गठजोड़ काम कर रहा है, जो मनमाना रुख अख्तियार करे हुए हैं. उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी के विवाद को बढ़ा चढ़ाकर जन्म दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गौतमबुद्ध नगर के बड़े नेता ने कुछ स्थानीय नेताओं के इशारे पर सांसद महेश शर्मा के खिलाफ साजिश रची है. एक बड़े अधिकारी गौतमबुद्ध नगर में सीएम के आदेशों को भी नहीं मानते हैं. यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि इस तरह के मामलों से जातीय वैमनस्य फैल रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ महेश शर्मा की वजह से एक अधिकारी लूट खसोट नहीं कर पा रहा था. इसलिए राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जिला प्रशासन के लिए आंखों की किरकिरी बन चुके डॉ महेश शर्मा और भाजपा को निशाना बनाने की साजिश रची गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप