नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में बीजेपी के एक नेता को 15 दिन में दूसरी बार सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है. इस मामले की शिकायत एसपी सिटी से की गई है. इससे पहले भी इसी मामले से संबंधित एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. बीजेपी नेता और उनका परिवार काफी डरा हुआ है. उनका कहना है कि डिबेट में उन्होंने कन्हैया लाल के विषय में पूर्व में बात की थी. दूसरा धमकी भरा लेटर मिला है, उसमें लिखा है कि तुम्हें अगर संदेश नहीं मिला है, तो बता दें कि तुम्हारी एक ही सजा है, 'सर तन से जुदा'.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां 20 अगस्त को पंकज त्यागी नाम के बीजेपी नेता ने एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को एक लेटर मिला है, जिसमें धमकी दी गई है. धमकी में कहा गया है कि तुमको काट देंगे. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी. अब उन्हें फिर से एक लेटर मिला है. इसके बाद उनका कहना है कि बीती रात दूसरी बार लेटर मिला है. दूसरी बार मिले लेटर में सर तन से जुदा करने की बात कही गई है. बीजेपी नेता पंकज त्यागी खुद को महंत भी बताते हैं. उनका नाम महंत मारकंडे भी है. वह पशुपति अखाड़े से जुड़े हुए हैं.
बीजेपी नेता पंकज त्यागी का कहना है कि उन्हें जब पहला लेटर मिला था, तो उन्होंने एफआईआर दर्ज करा दी थी. उसको ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया था. लेकिन बीती रात फिर से एक लेटर मिला है, जिसमें सर तन से जुदा करने की बात है. इसके बाद वह खुद और अपने परिवार के लिए चिंतित हो गए हैं. पंकज त्यागी एक स्कूल के संचालन से जुड़े हुए हैं. उनकी चिंता और भी ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इलाके के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. इससे पता चल पाएगा कि उनके घर के आसपास किस तरह की एक्टिविटी हुई है, और लेटर उनके घर तक कैसे पहुंचा. हालांकि सवाल उठ रहा है कि क्या सर तन से जुदा करने वाला गैंग अभी भी सक्रिय है.