नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मोदी नगर पुलिस ने 10 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनसे भारी मात्रा में गांजा और 20 पेटी शराब बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक रवि नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके 9 साथी भी पकड़े गए हैं.
ये हरियाणा से लंबे समय से अवैध नशे का सामान ला कर और शराब में मिलावट करके यहां बेचा करते थे. जिससे अवैध शराब पीने वालों को जान का भी खतरा पैदा हो गया था.
मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा गया और उसके बाकी साथी भी कब्जे में आ गए है.