नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह का कहना है कि किसान संयुक्त मोर्चा की लड़ाई केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से है. सरकार चार माह बीतने के बाद भी टस से मस नहीं हो रही. इसके लिए हम देश भर के सभी राज्यों में जा रहे हैं और केंद्र सरकार की इन नीतियों का काला सच जनता के सामने रख रहे हैं.
युद्धवीर सिंह ने आगे कहा कि किसान नेता विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में भी जाकर भाजपा को वोट न देने की अपील लोगों से कर रहे हैं. यूपी के पंचायत चुनावों के बारे में हमने यही कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन है. हम राजनीति नहीं करते और न ही किसी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं.
'बीजेपी उम्मीदवार को वोट न दें'
हमने यही कहा कि वोट जहां मर्जी हो वहां दें लेकिन भाजपा के प्रत्याशी या भाजपा समर्थित उम्मीदवार को कतई न दें. क्योंकि केंद्र सरकार में तो भाजपा ही शामिल है और वही किसानों की बात नहीं सुन रही. फिर हम उसके समर्थन की अपील कैसे कर सकते हैं. उन्होंने कहा संयुक्त मोर्चा पहले से ही अपील कर रहा है कि भाजपा को सजा दो. भाकियू अपील करती है कि जिन्होंने किसानों को आज सड़कों पर बैठाया है आज मौका है इनको सजा देने का.