नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कृषि कानून के विरोध में मंगलवार को पूरे देश भर में किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया हुआ है. किसानों को तकरीबन 24 राजनीतिक दल भी समर्थन दे रहे हैं. भारत बंद का असर मंगलवार को जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में भी देखने को मिला. जहां पर किसानों ने NH58 पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर रास्ते को रोक दिया है. इस दौरान को समर्थन देने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टी के लोग भी वहां मौजूद रहे.
किसान नेता गजेंद्र मलिक का कहना है कि सरकार ने जबरदस्ती किसान विरोधी कानून किसानों पर थोपने का काम किया है. यह सिर्फ अपने पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं. सरकार का इरादा किसानों को मजदूर बनाने का काम करना ही है. इसी को लेकर किसान दिल्ली को घेरे हुए हैं. किसानों के समर्थन में राजनीतिक पार्टी अभी उतरी हुई है.
किसानों की मांगे पूरी करें सरकार
किसानों का समर्थन करने सड़क पर उतरे कांग्रेस नेता का कहना है कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले. इसीलिए आज किसानों को समर्थन देने के लिए वह सड़कों पर आए हैं.
किसानों के समर्थन में उतरे विभिन्न पार्टी के नेता
राष्ट्रीय ओबीसी डिपार्टमेंट में को-ऑर्डिनेटर नीलम प्रजापति ने बताया कि हमारे लोग ज्यादा से ज्यादा किसानों से जुड़े हुए हैं. सरकार किसानों की मांगे पूरी नहीं कर रही हैं. अगर सरकार कानून को रद्द नहीं करना चाहती हैं तो वह कानून बनाने का काम करें. उन्होंने बताया कि वह आज किसानों को समर्थन देने के लिए धरने में शामिल हुई है.