नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की लोनी कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, पर मेडिकल जांच करवाने पर पता चला कि आरोपी कोरोना संक्रमित है. इसके बाद आनन-फानन में पूरे थाने को सेनेटाइज करवाया गया है. एंबुलेंस बुलाकर पकड़े गए बदमाश को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.
डिस्चार्ज होने पर होगी कानूनी कार्रवाई
वहीं आरोपी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां से उसके इलाज के बाद उस पर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. माना जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटाइन किया जा सकता है. हालांकि, इस विषय में अभी तक ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जैसे ही आरोपी के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई वैसे ही थाने में हड़कंप मच गया.
आरोपी से की गई थी पूछताछ
आरोपी से जो अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, उनके विषय में पुलिसकर्मियों ने आरोपी से पूछताछ की थी. ऐसे में निश्चित तौर पर चिंता काफी ज्यादा उन पुलिसकर्मियों को लेकर बढ़ गई है, जो उसके संपर्क में आए होंगे.