नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी के साथ-साथ महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है. गाजियाबाद में अरहर की दाल के दाम आसमान छू रहे हैं. यहां एक किलो अरहर की दाल लगभग 100 रुपये के पास पहुंच गया है.
वजह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने गाजियाबाद के मुख्य किराना मंडी के व्यापारियों से खास बातचीत की.
अरहर की दाल हुई महंगी
गाजियाबाद में अरहर की दाल 90 रुपये प्रति किलो से कम बिक रही थी, लेकिन अचानक 8 से 10 रुपये तक बढ़ोतरी हो गई. फिलहाल यहां दाल 98 रुपये किलो के भाव से बिक रही है.
लोग महंगे दामों से परेशान
दालों के होलसेल व्यापारी देवेंद्र हितकारी का कहना है कि गर्मी के मौसम में अरहर की दाल की सप्लाई पर थोड़ा फर्क पड़ा है. उनका कहना है कि अरहर की दाल की उपज कम है और खपत ज्यादा, इसलिए दाम बढ़ गए हैं. लोगों भी कहा कि गर्मी के मौसम में महंगी दाल खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है. बढ़े हुए दाम उनकी जेब पर बुरा असर डाल रहे हैं.