नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : गाजियाबाद नगर निगम का शहर में अवैध निर्माण पर संपत्ति विभाग कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार को ग्राम डूंडाहेड़ा परगना लोनी तहसील और जिला गाजियाबाद खसरा नंबर 106 क्षेत्रफल 0.3540 हेक्टेयर भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्जा किया हुआ था. निगम को भूमि को विक्रय करने की गतिविधि की सूचना प्राप्त हो रही थी. इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर बुलडोज़र से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई.
संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ ने बताया गया कि शहर में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है. लगभग 3540 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया, जिसकी बाजार कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 28 हिंडन विहार में दो मकानों को हटाकर कब्जा मुक्त कराया गया. इसका एरिया लगभग 200 वर्ग मीटर है. जिसका खसरा नंबर 1359 है. भूमि की बाजारों लागत लगभग 80 लाख है. इसको खाली कराया गया है. इसके अलावा ग्राम डूंडाहेड़ा में 8 करोड़ 80 लाख रुपये की भूमि कब्जा मुक्त कराई गई.
ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी डिमॉलिशन केस पर अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद, बुलडोज़र पर लगी रोक
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अवैध भूमि पर निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत निगम भूमि को कबजा मुक्त करने की कार्रवाई वृहद स्तर पर अधिकारियों द्वारा की जा रही है.