ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कथित बीजेपी नेता महिला को कर रहा था परेशान, बंधवानी पड़ी राखी

गाजियाबाद के मोदीनगर में एक कथित बीजेपी नेता को महिला पर दोस्ती के लिए दबाव बनाना महंगा पड़ गया. महिला के दोस्ती से इनकार करने पर कथित बीजेपी नेता महिला को परेशान करने लगा. मामला जब पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा तो इस कथित बीजेपी नेता को महिला से राखी बंधवानी पड़ी.

alleged BJP leader of Ghaziabad was pressurizing the woman for friendship lady tied up rakhi
कथित बीजेपी नेता महिला पर दोस्ती के लिए बना रहा था दबाव, बंधवानी पड़ी राखी
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक कथित बीजेपी नेता ने महिला पर जबरन दोस्ती का दबाव बनाया. महिला ने जब इनकार कर दिया, तो महिला और उसके पिता को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और एक समाजसेविका की मदद से आरोपी बीजेपी नेता को पीड़ित महिला से राखी बंधवानी पड़ी.

वीडियो रिपोर्ट

पार्टी का रौब दिखाकर कर रहा था महिला को परेशान

मामला मोदीनगर इलाके का है. पीड़िता का आरोप है कि राजीव नाम का आरोपी कथित बीजेपी नेता उन्हें लगातार परेशान कर रहा था. आरोप है कि जब महिला ने आरोपी से बात करने से इनकार कर दिया, तो पीड़िता के पिता के खिलाफ अवैध निर्माण का केस लगाकर पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवाने की भी कोशिश की गई. पीड़िता ने इससे तंग आकर एक समाजसेविका की मदद ली, जब मामला आला अधिकारियों तक पहुंच गया तो कथित नेता डर गया.

महिला की हिम्मत के सामने झुका कथित मनचला नेता

इसी डर और महिला की हिम्मत के सामने झुके आरोपी नेता ने अब पीड़ित परिवार से माफी मांगी है. यही नहीं, आरोपी ने पीड़िता से राखी भी बंधवाई है. इस मामले से साफ है कि महिला की हिम्मत के आगे मनचला कथित नेता घुटनों पर आ गया है, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि एनसीआर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों को रोक पाने में पुलिस क्यों नाकाम साबित हो रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक कथित बीजेपी नेता ने महिला पर जबरन दोस्ती का दबाव बनाया. महिला ने जब इनकार कर दिया, तो महिला और उसके पिता को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और एक समाजसेविका की मदद से आरोपी बीजेपी नेता को पीड़ित महिला से राखी बंधवानी पड़ी.

वीडियो रिपोर्ट

पार्टी का रौब दिखाकर कर रहा था महिला को परेशान

मामला मोदीनगर इलाके का है. पीड़िता का आरोप है कि राजीव नाम का आरोपी कथित बीजेपी नेता उन्हें लगातार परेशान कर रहा था. आरोप है कि जब महिला ने आरोपी से बात करने से इनकार कर दिया, तो पीड़िता के पिता के खिलाफ अवैध निर्माण का केस लगाकर पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवाने की भी कोशिश की गई. पीड़िता ने इससे तंग आकर एक समाजसेविका की मदद ली, जब मामला आला अधिकारियों तक पहुंच गया तो कथित नेता डर गया.

महिला की हिम्मत के सामने झुका कथित मनचला नेता

इसी डर और महिला की हिम्मत के सामने झुके आरोपी नेता ने अब पीड़ित परिवार से माफी मांगी है. यही नहीं, आरोपी ने पीड़िता से राखी भी बंधवाई है. इस मामले से साफ है कि महिला की हिम्मत के आगे मनचला कथित नेता घुटनों पर आ गया है, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि एनसीआर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों को रोक पाने में पुलिस क्यों नाकाम साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.