नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को एक फोटो ट्वीट करते हुए यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था. इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने उन्हें जमकर घेरा. दरअसल अखिलेश यादव द्वारा एक फोटो ट्वीट किया गया था जिसमें एक गाड़ी पहियों पर नहीं बल्कि ईंटों पर खड़ी हुई थी. यह घटना शनिवार को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-II इलाके में घटी. चोरों ने गाड़ी को ईटों पर खड़ा करके पहिए निकालकर अपने साथ ले गए.
इसी गाड़ी की फोटो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "भाजपा 2.0 के राज में". ट्वीट का जवाब देते हुए गाजियाबाद पुलिस ने लिखा- थाना साहिबाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई है. वहीं, इस ट्वीट पर तकरीबन तीन हजार से ज्यादा लोग जवाब दे चुके हैं. एक यूजर ने लिखा- यहां केवल टायर ही चुराये हैं. आपकी सरकार होती तो गाड़ी ही गायब होती. एक अन्य यूजर ने लिखा- बस यही मुद्दे रह गए हैं आपके पास. धन्य यूपी वालों को जो आपको सरकार से दूर ही रखा. वरना बंटाधार होते समय न लगता.
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- कितना बड़ा क्राइम पकड़ा आपने टायर चोरी. इससे पता चलता है कि योगी सरकार सही चल रही है. विपक्ष को अब टायर चोरी पर विधानसभा में बहस करनी पड़ेगी. यूजर ने लिखा टायर ही चोरी हुई हैं. पहले पूरी गाड़ी ले जाते थे. वो भी चालक की पिटाई करके. अन्य यूजर ने लिखा- अखिलेश भैया कल मेरे अमरूद के पेड़ से कोई अमरूद तोड़ ले गया. अगर आप ये खबर अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करे तो मुझे पूरी उम्मीद है सरकार इस पर ध्यान देगी आगे से अमरूद सुरक्षित रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार की पहलः फर्राटेदार अंग्रेजी बाेलना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन
एक यूजर ने लिखा कि अरे भैया जी कल लेखपाल का पेपर था. लीक भी हो गया. उस पर बस एक ट्वीट करके आपका काम खत्म हो गया. कम से कम भाजपा से ही सीख लीजिये कि विपक्ष में कैसे रहना है और उसकी जिम्मेदारी कैसे निभानी है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- कार और टायर पर चर्चा करना समय की बर्बादी है. 2024 के चुनाव की तैयारी कैसे करनी है. एक-एक सेकंड, मिनट, घंटे को कहां और कैसे लगाना है.