ETV Bharat / city

गाजियाबाद: शुक्रवार रात 10:00 बजे से होगा लॉकडाउन, लोगों ने की अतिरिक्त खरीदारी - etv bharat news

उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए शुक्रवार रात 10:00 से 13 जुलाई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान गाजियाबाद में लोगों ने जरूरी सामान खरीदनी शुरू कर दिया है.

After UP govt. announced  lockdown, people made additional purchases in Ghaziabad
लोगों ने की अतिरिक्त खरीदारी
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात 10:00 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. इस दौरान जरूरी सामान की सप्लाई जारी रहेगी. गाजियाबाद में शुक्रवार की शाम से पहले ही लोगों ने अतिरिक्त जरूरी सामान खरीदना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि सब्जी और किराना का सामान अतिरिक्त खरीद कर रख रहे हैं. जिससे शनिवार और रविवार को घर से बाहर ना निकलना पड़े. वहीं दुकानदारों का भी कहना है कि लोग आम दिनों की तुलना में अतिरिक्त सामान लेकर जा रहे हैं.

लोगों ने की अतिरिक्त खरीदारी



गाजियाबाद के लोगों ने वीकेंड पर लॉकडाउन के फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि रोड पर थोड़ी भीड़ कम होगी, तो उससे मरीजों की संख्या भी कम होगी. उनका कहना है कि पूरी तरह से लॉकडाउन का भी कंफर्म पालन करेंगे और घर में ही रहेंगे. साथ ही लोगों को भी घर में रहने के लिए प्रेरित करेंगे.



यह रहे प्रमुख नियम


इस अवधि में संपूर्ण प्रदेश में समस्त कार्यालय एवं समस्त शहरी व ग्रामीण हाट बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सब बंद रहेंगे. इस अवधि में समस्त आवश्यक सेवाएं, स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति पूर्व की भांति खुले रहेंगे. इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों कोरोना वॉरियर्स, स्वच्छता कर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. रेलवे का आवागमन पूर्व की भांति यथावत जारी रहेगा. रेलों से आने वाले यात्रियों के आवागमन हेतु आवश्यक बसों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के जरिए की जाएगी. मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. इस तरह कुल 12 बिंदु पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात 10:00 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. इस दौरान जरूरी सामान की सप्लाई जारी रहेगी. गाजियाबाद में शुक्रवार की शाम से पहले ही लोगों ने अतिरिक्त जरूरी सामान खरीदना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि सब्जी और किराना का सामान अतिरिक्त खरीद कर रख रहे हैं. जिससे शनिवार और रविवार को घर से बाहर ना निकलना पड़े. वहीं दुकानदारों का भी कहना है कि लोग आम दिनों की तुलना में अतिरिक्त सामान लेकर जा रहे हैं.

लोगों ने की अतिरिक्त खरीदारी



गाजियाबाद के लोगों ने वीकेंड पर लॉकडाउन के फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि रोड पर थोड़ी भीड़ कम होगी, तो उससे मरीजों की संख्या भी कम होगी. उनका कहना है कि पूरी तरह से लॉकडाउन का भी कंफर्म पालन करेंगे और घर में ही रहेंगे. साथ ही लोगों को भी घर में रहने के लिए प्रेरित करेंगे.



यह रहे प्रमुख नियम


इस अवधि में संपूर्ण प्रदेश में समस्त कार्यालय एवं समस्त शहरी व ग्रामीण हाट बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सब बंद रहेंगे. इस अवधि में समस्त आवश्यक सेवाएं, स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति पूर्व की भांति खुले रहेंगे. इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों कोरोना वॉरियर्स, स्वच्छता कर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. रेलवे का आवागमन पूर्व की भांति यथावत जारी रहेगा. रेलों से आने वाले यात्रियों के आवागमन हेतु आवश्यक बसों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के जरिए की जाएगी. मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. इस तरह कुल 12 बिंदु पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.