नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी में बुजुर्ग की पिटाई और धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में आरोपी उम्मेद पहलवान पर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की थी. इसको लखनऊ एडवाइजरी बोर्ड द्वारा भी अप्रूव कर दिया गया है. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. बता दें कि बुजुर्ग पिटाई मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश उम्मेद पहलवान की तरफ से की गई थी. इसको लेकर फेसबुक पर भी लाइव किया गया था.
बता दें कि लोनी इलाके में एक बुजुर्ग की पिटाई करके, उनकी दाढ़ी काट दी गई थी. इस मामले को कुछ लोगों ने गलत तरीके से ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया था. इसमें एक नाम उम्मेद पहलवान का भी था. उम्मेद पहलवान फरार हो गया था. बाद में, उसकी गिरफ्तारी की गई थी. पुलिस ने उस पर रासुका के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन रासुका की कार्रवाई में एडवाइजरी बोर्ड की मंजूरी जरूरी होती है, जो अब पुलिस को मिल गई है.
ये भी पढ़ें : Old Man Beaten Case : उम्मेद पहलवान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया
इस मामले में ट्विटर ने भी कानूनी रास्ता अपनाया था और ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. बाद में उन्हें कोर्ट से राहत मिल गई थी, जो पुलिस को बड़ा झटका लगा था, लेकिन उम्मेद पहलवान पर रासुका की कार्रवाई संबंधित अप्रूवल मिलना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें : बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: अब BJP विधायक के साथ आरोपी उम्मेद पहलवान की फोटो वायरल