नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह गाजियाबाद और दिल्ली की सीमा गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को समर्थन दिया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के दबाव में काम कर रही है. संजय सिंह ने यहां किसानों के नेता वीएम सिंह से भी मुलाकात की.
अहंकार में बनाया गया कानून
संजय सिंह ने कहा कि यह कानून अहंकार में बनाया गया है, कानून में असीमित भंडारण की छूट दी गई है, जो किसान नहीं चाहता था. इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की बात कही गई है, लेकिन किसान इसे भी नहीं मांगता. उन्होंने कहा कि किसान एमएसपी मांग रहा है, लेकिन उसका कानून नहीं बनाया गया. संजय सिंह ने आगे कहा कि मोदी जी को इस कानून को वापस लेना चाहिए. हमने पार्लियामेंट में भी इसका विरोध किया था, संसद से लेकर सड़क तक हम किसानों के साथ हैं.
किसानों का बेटा हूं इसलिए मिलने आया
संजय सिंह ने कहा कि किसानों का बेटा हूं, इसलिए यहां पर आया हूं. किसी राजनीतिक दल के नाते यहां नहीं पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि किसानों के बिल समझ में आ चुका है कि इसमें किसानों की बर्बादी की दास्तां लिखी हुई है. संजय सिंह ने कहा कि औपचारिकता की बातचीत से हल नहीं निकलेगा.