नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रवासी मजदूरों को उनके घर के लिए लेकर जा रही कई ट्रेनें रास्ता भटक गईं. इस दौरान न सिर्फ मजदूरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा बल्कि कई की जानें भी चली गई. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस्तीफे की मांग की है.
तरुणिमा श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह किस तरह का अमानवीय व्यवहार है. पहले मजदूरों को भूख से मारा उसके बाद मजदूर पैदल चलते-चलते मर गए. राज्य सरकार और लोगों के दबाव के कारण केंद्र सरकार ने ट्रेन चलाने की व्यवस्था की. स्पेशल ट्रेन चलाई गई, उसमें भी केंद्र सरकार ने श्रमिकों को मारने की व्यवस्था की. केंद्र सरकार यह कैसा व्यवहार कर रही है. जिस ट्रेन को 2 दिन में बिहार पहुंचना था उसको बिहार पहुंचने में 8 दिन लग गए.
'रेल मंत्री पीयूष गोयल इस्तीफा दो'
तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि अगर पीयूष गोयल से ट्रेन नहीं चल रही है और मंत्रालय नहीं संभाला जा रहा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. इतना ही नहीं तरुणिमा श्रीवास्तव ने अपने आवास पर धरना प्रदर्शन भी किया. इस दौरान उन्होंने हाथ में तख्ती ले रखी थी जिस पर लिखा था, 'रेल रास्ता क्यों भटकी जवाब दो-जवाब दो, रेल मंत्री पीयूष गोयल इस्तीफा दो-इस्तीफा दो.