ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मकान में घुसा तार चोर, हालत देखकर रह जाएंगे दंग

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में तार चोरी करने आए चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. ये चोर एक मकान में घुसा था. चोर के पकड़े जाने के बाद का वीडियो भी बनाया गया, जो लगातार वायरल हो रहा है.

Wire thief caught in Vijayanagar area of ​​Ghaziabad
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में तार चोर पकड़ा गया
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कमर में तार लपेटे युवक को देखकर, हो सकता है कि आपके मन में कोई आशंका हुई हो या फिर आप आश्चर्यचकित हों. ये दोनों बातें वास्तविक भी हैं और इस वीडियो से उसका लेना-देना भी है. वो कैसे हम आपको आगे बताएंगे. लेकिन पहले आप कमर में लपेटे इस युवक की उलझन देखिए, जो अपने शरीर में लिपटे हुए तार को निकाल फेंकना चाहता है.

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में तार चोर पकड़ा गया

यह था पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. जहां से एक चोरी की वारदात सामने आई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर के पेट पर बिजली की तारे बंधी हुई हैं. दरअसल, ये चोर निर्माणाधीन मकान में घुसा था, जहां से बिजली की तारे चोरी करके ले जा रहा था. किसी को पता ना चले, इसके लिए उसने अपने पेट पर बिजली की तारें बांध ली थीं. पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया और जांच पड़ताल में जुटी है.

चोर से पूछताछ में पता चला है कि यह पहले भी तार चोरी की वारदात अंजाम देता रहा है. पहले कई फैक्ट्रियों में भी तार चोरी की वारदातें हुई हैं. उन चोरियों के बारे में भी चोर से पूछताछ पता लगाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मकान मालिक की तरफ से जिस तरह की शिकायत दी जाएगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. चोरी किया गया तार भी चोर से बरामद कर लिया गया है.

तार जलाकर निकालते हैं तांबा

इस तरह के चोर तार गलाने के बाद उसमें से तांबा निकाल कर बेचते हैं. कबाड़ में यह तांबा कभी महंगा बिकता है. इसलिए निर्माणाधीन घरों को मुख्य रूप से निशाना बनाया जाता है. क्योंकि वहां पर इस तरह के तार रखे होते हैं. आमतौर पर इस तरह से चोर पकड़े जाने के बाद लोग उसके साथ मारपीट भी कर देते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कमर में तार लपेटे युवक को देखकर, हो सकता है कि आपके मन में कोई आशंका हुई हो या फिर आप आश्चर्यचकित हों. ये दोनों बातें वास्तविक भी हैं और इस वीडियो से उसका लेना-देना भी है. वो कैसे हम आपको आगे बताएंगे. लेकिन पहले आप कमर में लपेटे इस युवक की उलझन देखिए, जो अपने शरीर में लिपटे हुए तार को निकाल फेंकना चाहता है.

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में तार चोर पकड़ा गया

यह था पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. जहां से एक चोरी की वारदात सामने आई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर के पेट पर बिजली की तारे बंधी हुई हैं. दरअसल, ये चोर निर्माणाधीन मकान में घुसा था, जहां से बिजली की तारे चोरी करके ले जा रहा था. किसी को पता ना चले, इसके लिए उसने अपने पेट पर बिजली की तारें बांध ली थीं. पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया और जांच पड़ताल में जुटी है.

चोर से पूछताछ में पता चला है कि यह पहले भी तार चोरी की वारदात अंजाम देता रहा है. पहले कई फैक्ट्रियों में भी तार चोरी की वारदातें हुई हैं. उन चोरियों के बारे में भी चोर से पूछताछ पता लगाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मकान मालिक की तरफ से जिस तरह की शिकायत दी जाएगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. चोरी किया गया तार भी चोर से बरामद कर लिया गया है.

तार जलाकर निकालते हैं तांबा

इस तरह के चोर तार गलाने के बाद उसमें से तांबा निकाल कर बेचते हैं. कबाड़ में यह तांबा कभी महंगा बिकता है. इसलिए निर्माणाधीन घरों को मुख्य रूप से निशाना बनाया जाता है. क्योंकि वहां पर इस तरह के तार रखे होते हैं. आमतौर पर इस तरह से चोर पकड़े जाने के बाद लोग उसके साथ मारपीट भी कर देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.