नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वैशाली मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स देसी कट्टे, कारतूस और हजारों रुपए के कैश के साथ पकड़ा गया. सीआईएसएफ ने आरोपी को मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया है.
एक्स-रे मशीन में दिखी संदिग्ध छवि
मेट्रो स्टेशन के एक्स-रे मशीन में चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल मुकेश को एक बैग में कुछ संदिग्ध छवि दिखाई दी. शक होने पर सुरक्षाकर्मी ने मैन्युअली उस बैग की तलाशी ली. जिसमें उन्हें एक देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस के साथ 50 हजार रुपए भी मिले.
मेरठ का है आरोपी
इस बारे में सुरक्षाकर्मी ने अपने ड्यूटी इंचार्ज को बताया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम अभिमन्यु यादव है. जिसकी उम्र 28 साल है और वो मेरठ का रहने वाला है.
पुलिस कर रही है जांच
सीआईएसएफ ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है. पुलिस अभिमन्यु को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. आरोपी के बैग को जब्त कर लिया गया है.
हालांकि अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी हथियार कहां से लेकर आया था और मेट्रो में क्यों लेकर जा रहा था.