नई दिल्ली/गाजियाबाद : 13 मई को हुए मुंडका अग्निकांड में दो दर्जन से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हुई. मुंडका आग हादसे के महज़ 10 दिन के अंदर गाजियाबाद के जिला MMG अस्पताल में बर्न वार्ड तैयार हो गया है. दरअसल गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद गाजियाबाद में छोटी-बड़ी कई आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. आग में झुलसे लोगों को तुरंत उपचार देने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा बर्न वार्ड तैयार किया गया है.
गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज चतुर्वेदी ने बताया हर साल गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, जिसके मद्देनजर जिला एमएमजी अस्पताल में आठ बेड का बर्न वार्ड तैयार किया गया है. किसी भी इमरजेंसी के लिए बर्न वर्ड में 24 घंटे स्टाफ मौजूद है. बर्न वार्ड पूरी तरह से एयर कंडिशन्ड है. साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : गृहणी भी न्यूनतम वेतन पाने योग्य, परिवार को 27 लाख का मुआवजा
डॉक्टरों के मुताबिक, कई बार देखने को मिलता है कि आग में झुलसने के बाद लोग घरेलू उपचार करने लगते हैं. जिससे कि अस्पताल में आने के बाद आग में झुलसे मरीज की हालत और भी ज्यादा क्रिटिकल हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि अगर आग में झुलसते हैं तो जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को दिखाएं.