नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, ये बदमाश एक हत्या की साजिश रच रहे थे, लेकिन उससे पहले ही इनकी गिरफ्तारी कर ली गई. जिस शख्स की हत्या की साजिश रची जा रही थी वो कुछ समय पहले दिल्ली की जेल से पेरोल पर बाहर आया था.
इस घटना ने दिल्ली पुलिस की कारगुजारी पर सवालिया निशान लगा दिये हैं. दिल्ली की जेल में हत्या के मामले में बंद एक कैदी ने पहले पेरोल अप्लाई किया, पेरोल मिलते ही कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. लेकिन उसके बाद जो हुआ वह और भी ज्यादा हैरान करने वाला है. उसी आरोपी की हत्या की साजिश कुछ और बदमाशों ने रच डाली.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों का नाम सुंदर भाटी ,राहुल, पुनीत, मुकेश और अंकित है.
दिल्ली निवासी परमिंदर यादव नाम के युवक की हत्या की जानी थी, जो हाल ही में मंडावली की जेल से पेरोल पर बाहर आया था. इसके लिए तमंचा और अन्य सामान खरीद लिया गया था. दरअसल बदमाशों की परमिंदर से पैसे के लेनदेन की दुश्मनी चली आ रही थी और इसलिए उन्होंने इस हत्या की साजिश को रचा था. जब परमिंदर फरार हुआ था तो लगातार ये उसका पीछा कर रहे थे और उन्हें पता था कि वो किस गाड़ी से इंदिरापुरम से निकलने वाला है. उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.
जाहिर है दिल्ली पुलिस जिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई उसे बदमाशों ने तलाश लिया. उसकी हत्या होने वाली थी, लेकिन इंदिरापुरम पुलिस ने हत्या से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उनके पास इतनी सारी इंफॉर्मेशन कैसे आई, मंडावली जेल से बाहर आकर पैरोल पर फरार हुए आरोपी की भी तलाश पुलिस करेगी.