नई दिल्ली/फरीदाबाद: आगरा से दिल्ली के लिए जाते समय बदरपुर फ्लाईओवर टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को अब एक रुपये ज्यादा देना होगा. टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है. इस बढ़ी हुई कीमतों का सीधा असर करीब 50,000 वाहन चालकों पर पड़ेगा.
बता दें कि फरीदाबाद बदरपुर टोल प्लाजा से रोजाना करीब 50,000 वाहन गुजरते हैं. इनमें केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी विभिन्न कंपनियों के अधिकारी भी शामिल हैं. इनमें से करीब 15,000 से 18,000 लोग कार जीप के माध्यम से आते जाते हैं. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी रेट लिस्ट सूची में मंथली पास 13 रुपये से लेकर लेकर 39 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
इसके अलावा कार के सिंगल ट्रिप के लिए टोल दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया है, जबकि मल्टीपल यूज में एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है. मंथली पास को 780 से बढ़ाकर 793 रुपये कर दिया गया है. हल्के व्यवसायिक वाहनों के लिए सिंगल ट्रिप और मल्टीपल यूज के लिए एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
बाहरी वाहनों के लिए सिंगल यूज पर एक रुपया और मल्टीपल यूज पर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही मंथली पास में 39 रुपये का इजाफा भी किया गया है. कुल मिलाकर एक रुपये का इजाफा किया गया है. टोल पर बढ़ी कीमतों पर लोगों ने भी अपनी नाराजगी जताई है.